News Room Post

हिंदी सिनेमा के दस Superstar जिनके बच्चों ने बनाई फ़िल्मी दुनिया से दूरी

साठ के दशक के सुपरस्टार और राज कपूर के भाई शम्मी कपूर ने “जंगली", “ब्रह्मचारी”, “कश्मीर की कली” जैसी कई हिट फ़िल्में दी लेकिन उनके बच्चे फ़िल्मों में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए।

1. अशोक कुमार– हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले अशोक कुमार ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी है। उनकी फ़िल्म “क़िस्मत” हिंदी सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर हैं । 1943 में एक करोड़ से अधिक का बिज़नेस कर इस फ़िल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया था। अशोक कुमार ने बतौर हीरो कई हिट्स देने के बाद “फ़िल्मिस्तान” के नाम से अपना studio भी खोला और इसी बैनर के तले कई फ़िल्में बनाई। अशोक कुमार के चार बच्चे हुई, जिसमें एक बेटा और तीन बेटियाँ थी। उनके बेटे ने फ़िल्म में अपना हाथ आज़माया लेकिन पहली ही फ़िल्म फ़्लॉप हो जाने के कारण फ़िल्म लाइन छोड़ दी। उनकी बेटी प्रीती गागूंली ने भी कुछ फ़िल्मों में बतौर Supporting Actor काम किया लेकिन बहुत ज्यादा सफल नहीं रहीं।

2. शम्मी कपूर– साठ के दशक के सुपरस्टार और राज कपूर के भाई शम्मी कपूर ने “जंगली”, “ब्रह्मचारी”, “कश्मीर की कली” जैसी कई हिट फ़िल्में दी लेकिन उनके बच्चे फ़िल्मों में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए। उनका बेटे आदित्य राज कपूर ने फ़िल्म Production में अपना हाथ आज़माया लेकिन बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में उन्होंने Construction और Transport Business में कामयाबी हासिल की।

3. देव आनंद – पचास और साठ के दशक के सुपरस्टार देव आनंद के बेटे सुनील आनंद ने “कार थीफ” और “आनंद ही आनंद” जैसी फ़िल्मों में काम किया लेकिन हिट नहीं दे सके। बाद में वो अपने पिता द्वारा स्थापित किए गए Production House नवकेतन फिल्म्स को मैनेज करने लगे ।


4. गुरू दत्त– “प्यासा” और “काग़ज़ के फूल” जैसे महान फिल्मों के नायक गुरूदत्त को हिंदी सिनेमा का जीनियस माना जाता है। कम उम्र में उनकी और उनकी पत्नी-अभिनेत्री गीता दत्त की मृत्यु हो जाने के कारण उनके बच्चे गुरुदत्त के भाई के घर पले-बढ़े। उनके दो बेटों वरुण दत्त और अरुण दत्त ने फ़िल्मों में अपना हाथ आजमाया लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा सके।

5. नवीन निश्चल – अपनी पहली फ़िल्म “सावन भादो” से रातों-रात सुपरस्टार बनने वाले नवीन निश्चल ने सत्तर के दशक में कई हिट फ़िल्में दी। उन्होंने दो शादियाँ की। पहली शादी से उनकी दो बेटी नताशा और नोमिता हुई। दोनों ही फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं।


7. फारूक शेख़ – “नूरी” और “उमराव जान” जैसी हिट फ़िल्मों के हीरो फारूख़ शेख़ ने फ़िल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया लेकिन उनके बच्चे सना और शाइस्ता फ़िल्मी दुनिया से दूर रहीं।

8. नाना पाटेकर– नब्बे के दशक में “परिंदा”और “प्रहार” जैसी फ़िल्मों से अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर एक Production House चलाते हैं। ये Production House उन्होंने अपने पिता के नाम पर खरीदा है।


9. अमोल पालेकर– “रजनीगंधा” और “गोलमाल” जैसी फ़िल्मों से अपनी पहचान छोड़ने वाले अमोल पाटेकर की बेटी ने उनके TV Show कच्ची धूप में काम किया था लेकिन उसके बाद किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी। उनके दूसरी बेटी भी फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं।

10.राज किरण– “क़र्ज़”, “अर्थ” और “वारिस” जैसी फ़िल्मों से अपना नाम बनाने वाले राज किरण अपने करियर के बीच में अमेरिका चले गए और सालों दिखाई नहीं पड़े। उनकी बेटी वंशिका फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं।

Exit mobile version