नई दिल्ली। साउथ की फिल्म ‘लाल सलाम’ ने 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में नजर आये थे। जबकि साउथ के थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत ने भी कैमियो रोल प्ले किया था। लाल सलाम का डायरेक्शन सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हालांकि रिलीज से पहले लाल सलाम काफी सुर्ख़ियों में थी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग एक महीने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। तो चलिए बताते हैं ”लाल सलाम” की ओटीटी रिलीज से जुड़ी हर डिटेल।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर मार्च के पहले हफ्ते में रिलीज होने वाली है। हालांकि लाल सलाम के मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसकी कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच मुकाबले की भावना गहरी होती जाती है। इस फिल्म में विक्रांत, सेंथिल, थम्बी रमैया, अनंतिका सानिलकुमार, विवेक प्रसन्ना और थंगादुरई भी अहम रोल निभाते नजर आए हैं। इस फिल्म का BGM एआर रहमान ने दिया है। फिल्म को लाइका प्रोडक्शन ने बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस किया है। बता दें कि लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में रजनीकांत ने 30 से 40 मिनट का कैमियो रोल प्ले किया है।
बता दें कि इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 40 करोड़ की रकम वसूली है जो फिल्म के टोटल बजट का आधे से भी ज्यादा हिस्सा है। खैर रजनीकांत के स्टारडम के आगे ये भी बेहद कम है। बहरहाल, रजनीकांत के फ़ैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।