News Room Post

Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले से जुड़े आरोपी ने पुलिस लॉकअप में की खुदकुशी

Salman Khan Firing Case : मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में फायरिंग मामले से जुड़े आरोपियों को पूछताछ के लिए लॉकअप में बंद किया गया था जहां ये घटना हुई।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग से जुड़े मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। फायरिंग मामले से जुड़े एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस लॉकअप में खुदकुशी की कोशिश की। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में फायरिंग मामले से जुड़े आरोपियों को पूछताछ के लिए लॉकअप में बंद किया गया था, जहां ये घटना हुई।

आपको बता दें कि फायरिंग करने वाले आरोपियों को आरोपियों को हथियार मुहैया कराने वाले दो लोगों सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन को मुंबई पुलिस पंजाब से गिरफ्तार कर लाई है। अनुज लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है और उस पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं। इन दोनों ने मुंबई के पनवेल में 15 मार्च को दो रिवॉल्वर की डिलीवर की थी। गौरतलब है कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीती 14 अप्रैल को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

पुलिस को छानबीन में पता चला कि फायरिंग के बाद शूटर गुजरात भाग गए। इसके बाद 16 अप्रैल को गुजरात पुलिस ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को भुज से गिरफ्तार कर लिया। वहां से मुंबई पुलिस ने इन दोनों शूटर्स की कस्टडी ले ली और इनको मुंबई ले के आ गई। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि गुजरात जाते समय इन्होंने फायरिंग में प्रयुक्त हथियार को सूरत में तापी नदी में फेक दिया था। शूटरों की निशानदेही पर गोताखारों ने गहन खोजबीन के बाद तापी नदी से दो पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। फायरिंग की घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनके परिजनों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया था।

Exit mobile version