नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते 15 जनवरी की आधी रात किसी अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे। हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू से बेरहमी से वार किया था। ये मामला तब से ही सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस पूरे मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि अबतक दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अब इस पूरे मामले में पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने अपना बयान दिया है। तो चलिए जानते हैं सैफ पर हुए इस हमले की पूरी कहानी करीना कपूर की जुबानी।
करीना का बयान:
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पहली बार अभिनेता की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का बयान सामने आया है। एक्ट्रेस ने बांद्रा पुलिस के आगे अपना बयान दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना कपूर ने अपने बयान में बताया कि आरोपी शख्स जब घर में घुसा तो वो बहुत ज्यादा एग्रेसिव था। करीना ने आगे बताया कि आरोपी ने घर से कोई भी सामन नहीं चुराया। एक्ट्रेस ने कहा कि सैफ के साथ हाथापाई के समय भी आरोपी बहुत एग्रेसिव था।
आगे करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि- बच्चो को और घर की औरतों को बचाने के लिए सैफ ने बीच बचाव करके हमलावर को रोकने की कोशिश की। ऐसा लग रहा था कि आरोपी हमारे छोटे बेटे जहांगीर पर हमला करने जा रहा है क्योंकि हमलावर जहांगीर के कमरे में मौजूद था लेकिन औरतों ने बीच बचाव किया और सैफ ने भी रोका तो वो जहांगीर तक नही पहुंच पाया और इसी कोशिश में हमलावर ने सैफ पर कई बार वार किया।
करीना ने आगे बताया कि जब हमलावर सैफ पर हमला कर रहा था तब मेैने मौका देख कर बच्चो और महिलाओ को 12वीं मंजिल पर भेज दिया। हैरानी की बात ये है कि हमलावर ने घर में कोई चीज़ नही चुराई। घर की सैफ में गहने जेवर मौजूद थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीना इस हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर चली गई थीं। पुलिस को दिए बयान में करीना ने ये भी बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखी हुई थी लेकिन हमलावर शख्स ने उसे हाथ तक नहीं लगाया।