News Room Post

The Archies trailer: रिलीज हुआ द आर्चीज़ का ट्रेलर, आते ही छा गई सुहाना और खुशी कपूर की जोड़ी

नई दिल्ली। इंतजार खत्म, स्टार किड्स की टोली का मच अवेटेड फिल्म द आर्चीज़ का ट्रेलर आ गया है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी, लव,रोमांस और भरपूर इमोशनल दिखा गया है। फिल्म की कहानी 60 के दशक पर आधारित है। ख़ुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा का लुक भी 60 के दशक के हिसाब से फिल्म में बेहतरीन तरीके से रखा गया है और लुक को देखकर स्टार किड्स की पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। ट्रेलर को जाह्नवी कपूर समेत नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है, तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

60 के दशक की कहानी को दिखाता है ट्रेलर

युवा कॉमेडी फिल्म द आर्चीज़ का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर में उस समय को दिखाया गया है, जब पुर्तगालियों से गोवा को आजाद करने की जंग को दिखाया गया है। ये कहानी 6 दोस्तों की है, जो मस्ती, मजाक और प्यार में डूबकर अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन तभी उस जंगल को उजाड़ने का फरमान आता है, जिसमें कुछ दोस्तों में ने अपना बचपन गुजारा है। अब ट्विस्ट ये आता है कि उस पार्क पर बिल्डिंग बनाने वाले लोग सुहाना उर्फ वेरोनिका के पापा है। अब सभी लोग वेरोनिका से दोस्ती तोड़ देते हैं लेकिन वेरोनिक अपने पिता के खिलाफ जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्क को बचाने का काम करती है।

जाह्नवी कपूर ने किया ट्रेलर शेयर

ट्रेलर को जाह्नवी कपूर और नव्या नवेली नंदा मे भी शेयर किया है। जाह्नवी कपूर ने ट्रेलर शेयर कर लिखा- आर्चीज़ की दुनिया! यह ऐसा कुछ है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा है, यह धूप है, यह मज़ेदार है, और यह सब दिल को छू लेने वाला है… और यह मेरी बहन की बड़ी पप्पी जैसी आँखें हैं जो मुझे उसे जमीन पर पटकने और 1000 बार हग करने और 5000 चुम्बन देने के लिए प्रेरित कर रही हैं। जबकि नव्या ने अपने भाई अगस्त्य के लिए लिखा- खेल शुरू करते हैं…रिलीज 7 दिसंबर को।

फिल्म में अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज का रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि सुहाना खान वेरोनिका’ लोज का रोल प्ले कर रही हैं। खुशी कपूर बेट्टी कूपर का रोल प्ले कर रही हैं, जोकि पॉपुलर गर्ल वेरोनिका की बेस्ट फ्रेंड हैं। वहीं मिहिर जगहेड का रोल प्ले कर रहे हैं, जोकि आर्ची के बेस्ट फ्रेंड है।

7 दिसंबर को होगी रिलीज

ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सोनम कपूर ने भी ट्रेलर की जमकर तारीफ की है और सभी स्टार्स की एक्टिंग की भी तारीफ की है। बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है।ये फिल्म खुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म हैं।

 

Exit mobile version