नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में रानी चटर्जी का नाम भी आता है। एक्ट्रेस टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक में काम कर रही हैं। आखिरी बार उन्हें टीवी सीरियल जमुनिया में देखा गया था,जिसमें उन्होंने मधुमति का निगेटिव रोल प्ले किया था, जिसे खूब पसंद किया गया। अब उसी सीरियल के लीड एक्टर ने रानी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि सेट पर रानी के आने के बाद कैसा माहौल बदल गया था। वीडियो पर रानी ने भी रिएक्ट किया है। तो चलिए जानते हैं कि उनके कोस्टार ने रानी के बारे में क्या कहा है।
रजत ने की रानी की तारीफ
जमुनिया सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाले रजत वर्मा को एक इंटरव्यू में देखा गया, जहां उनसे रानी को लेकर सवाल किया गया। एक्टर से पूछा गया है कि रानी पहले से ही भोजपुरी की बड़ी स्टार हैं तो उनके सेट पर आने के बाद क्या बदला। इसका जवाब देते हुए रजत ने कहा- रानी जी यूपी की बड़ी स्टार है और मेरे पापा का फैमिली बैकग्राउंड भी यूपी से है..। सब लोग उनको जानते हैं। हमें भी लगता था कि वो बड़ी स्टार हैं तो जरूर कुछ न कुछ बदलेगा लेकिन वो बहुत फ्रेंडली, डाउन टू अर्थ और मजाकिया हैं । उनके साथ बाद करना और अपनी बात रखना बहुत आसान था।
सेट पर करते थे मस्ती
रजत आगे कहते हैं कि जिन दिन उनका सेट पर आखिरी दिन था तो हमने भोजपुरी गानों पर डांस किया था और वीडियो भी बनाई थी। हमारे सेट पर ज्यादातर लोग यूपी से हैं तो उनके लिए रानी के साथ वीडियो बनाना बहुत बड़ी बात थी। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रानी ने लिखा- कितने प्यारे हो तुम रजत। फैंस भी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई सॉरी लेकिन आपने गलत बोला मैडम यूपी की नहीं, यूपी, बिहार और झारखंड की बहुत बड़ी स्टार है।