News Room Post

खेसारी लाल यादव के रोमांस में पलंग बना रोड़ा, परेशान होकर एक्टर ने कर दी ऐसी हरकत कि कट गया बवाल

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार हैं। उनका कोई भी गाना हो आते ही वायरल हो जाता है। खेसारी लाल यादव अक्सर अपने नए गानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। खेसारी जितने अच्छे सिंगर हैं उतने ही बेहतरीन अभिनेता भी हैं। हर कोई खेसारी की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है लेकिन इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी का रोमांटिक मूड पलंग की वजह से खराब हो जाता है, इसके बाद खेसारी का ख़राब मूड में बवाल रोमांस देखकर आप अपने पलंग से जरूर गिर जाएंगे। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।

खेसारी का वायरल वीडियो:

खेसारी लाल यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी जबरदस्त रोमांस के बीच में पलंग की कंप्लेन करते हुए दिखाई देते हैं। एक्टर कहते हैं कि- ”पलंग करे चोए-चोए” मतलब पलंग जो आवाज कर रहा है उस कारण वो ठीक से बिस्तर पर अपनी प्रेमिका के साथ रोमांटिक और कोजी नहीं हो पा रहे हैं।

बता दें कि ये वीडियो खेसारी लाल के साल 2017 में आए सुपरहिट गाने ”पलंग करे चोए-चोए (Palang Kare Choy Choy)” का है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स अभिषेक कुमार उर्फ़ पवन पांडे ने लिखे हैं।

इस गाने के संगीत शंकर सिंह ने दिए हैं। ये गाना एक बार फिर से यूपी से लेकर बिहार तक में धूम मचा रहा है। गाने को यूट्यूब पर 108 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version