News Room Post

Satish Kaushik Holi Post: हमारे बचपन का कैलेंडर चला गया…निधन के कुछ घंटे पहले सतीश कौशिक ने किया पोस्ट यूजर ने किया हार्टब्रेक कमेंट

Satish Kaushik Holi Post: उन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सतीश कौशिक का कल यानी 8 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। अभिनेता निधन के ठीक पहले होली का जश्न मना रहे थे और उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया है।

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी कमी पूरा देश महसूस कर रहा है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज किया है। सतीश कौशिक ने भले ही साइड रोल किया है लेकिन फिर भी उनको सभी किसी हीरो से कम नहीं समझते है। उनकी दमदार एक्टिंग का शायद ही कोई फैन ना हो हर कोई उनकी बेहतरीन एक्टिंग का दीवाना है। उन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सतीश कौशिक का कल यानी 8 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। अभिनेता निधन के ठीक पहले होली का जश्न मना रहे थे और उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया है।

सतीश कौशिक ने किया था पोस्ट

दरअसल, जावेद अख्तर के घर पर होली की पार्टी रखी गई थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत ली। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी इस पार्टी में पहुंचे थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी एक पोस्ट भी शेयर की। तस्वीरों को देख के साफ पता चलता है कि यह होली पार्टी की इनसाइड फोटो है। इन तस्वीरों में सतीश कौशिक के साथ अली जफर, ऋचा चड्ढा, जावेद अख्तर और महिमा चौधरी भी नजर आ रहे है। इस पोस्ट को साझा करते हुए सतीश कौशिक ने लिखा जानकी कुटीर जुहू में रंगारंग हैप्पी फन होली पार्टी जावेद अख्तर द्वारा…शबाना आजमी से मिले, नवविवाहित खूबसूरत जोड़े अली जफर और ऋचा चड्ढा और महिमा चौधरी से भी भेंट हुई। सभी को होली की शुभकामनाएं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

सतीश कौशिक की यह पोस्ट 20 घंटे पहले की है। जिसमें वह बिल्कुल सही और फिट दिख रहे है। इस तस्वीर में सतीश कौशिक ऑरेन्ज टी शर्ट आंखों में सन ग्लासेस लगाए काफी खुश नजर आ रहे है। सतीश कौशिक के निधन की खबर के बाद अब हर कोई सदमे में है उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह नहीं रहे.. मैं बस कुछ घंटे पहले उन सभी तस्वीरों को देख रहा था..और अभी-अभी खबर मिली.. RIP। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हमारा बचपन का कैलेंडर चला गया।

Exit mobile version