News Room Post

Anupama Star Cast Fees: एक एपिसोड की इतनी मोटी रकम चार्ज करते हैं ‘अनुपमा’ के कलाकार, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Anupama Star Cast Fees: आए दिन अनुपमा सोशल मीडिया ट्रेंड में छाया रहता है। शो में अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री फैंस को काफी अच्छी लगती हैं। वैसे को शो में कई सारे किरदार हैं लेकिन आज हम आपको मैन किरदारों की फीस बताएंगे कि एक एपिसोड के ये स्टार्स कितने रुपये चार्ज करते हैं।

नई दिल्ली।अनुपमा सीरियल बीते काफी महीनों से लगातार टीआरपी की रेस में टॉप पर बना हुआ है। सीरियल से कुछ किरदार अलविदा कह चुके हैं लेकिन इससे शो की टीआरपी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। आए दिन अनुपमा सोशल मीडिया ट्रेंड में छाया रहता है। शो में अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री फैंस को काफी अच्छी लगती हैं। वैसे को शो में कई सारे किरदार हैं लेकिन आज हम आपको मैन किरदारों की फीस बताएंगे कि एक एपिसोड के ये स्टार्स कितने रुपये चार्ज करते हैं।

रुपाली गांगुली लेती हैं सबसे ज्यादा फीस

पहले बात करते हैं अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली की। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रुपाली एक एपिसोड का 60 हजार रुपये चार्ज करती हैं। अनुपमा शो की आत्मा हैं। अनुपमा के बाद आते हैं वनराज उर्फ सुधांशु पांडे और अनुज यानी गौरव खन्ना। रिपोर्ट के मुताबिक एक एपिसोड के सुधांशु पांडे 50 हजार और गौरव 35 हजार रुपये चार्ज करते हैं। सुधांशु पांडे शो का पहले दिन से हिस्सा रहे हैं और गौरव की एंट्री कुछ महीने पहले ही हुई हैं।शो में काव्या का रोल प्ले कर रही मदालसा शर्मा भी पर एपिसोड 35 हजार रुपये लेती हैं।

शो छोड़ चुके हैं पारस

शो छोड़ चुके पारस कलनावत अनुपमा के बेटे पारस का रोल प्ले कर रहे थे। हालांकि अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट की मानें तो पारस को एक एपिसोड का 40 हजार रुपये मिलता था। वहीं पाखी का रोल प्ले कर रही मुस्कान 27 हजार रुपये पर एपिसोड चार्ज करती हैं। शो में अनुपमा के बड़े बेटे तोशू का रोल प्ले करने वाले आशीष मल्होत्रा एक एपिसोड का 33 हजार रुपये चार्ज करते हैं।वहीं तोशू की पत्नी किंजल का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस निधि एक एपिसोड का 32 हजार रुपये लेती हैं। शो में बा का रोल प्ले करने वाली अल्पना 26 हजार और बापूजी का रोल प्ले करने वाले अरविंद वैद्य 25 हजार रुपये लेते हैं।

Exit mobile version