News Room Post

Govinda-Krushna Patch up: खत्म हुआ मामा-भांजे के बीच का कोल्ड वॉर, खुद गोविंदा ने किया अपने भांजे कृष्णा को माफ

Govinda-Krushna Patch up:  गोविंदा पब्लिकली कई बार कृष्णा पर तंज कसते भी देखे गए..। वहीं कृष्णा ने कई खुले मंच पर अपने रूठे मामा को मनाने के लिए माफी भी मांगी लेकिन सभी पैतरे फेल रहे। अब सालों के बाद मामा-भांजे एक हो गए हैं

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर गोविंदा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कई साल दिए है और वो लगातार किसी न किसी शो में दिखते रहते हैं। भले ही एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हो लेकिन ये  बात तो सभी जानते हैं कि एक्टर का विवादों से गहरा नाता रहा है। खासकर कॉमेडियन और एक्टर अभिषेक कृष्णा से उनकी लड़ाई जगजाहिर है। अब दोनों के बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो चुका है। चीची मामा ने अपने प्यारे भांजे को माफ कर दिया है और ये संभव हो पाया है कि मनीष पॉल की वजह से,जिन्होंने दोनों के बीच पुरानी कड़वाहट को हटाकर रिश्ते की नई शुरुआत कराई है।

गोविंदा ने किया भांजे को माफ

गोविंदा पब्लिकली कई बार कृष्णा पर तंज कसते भी देखे गए..। वहीं कृष्णा ने कई खुले मंच पर अपने रूठे मामा को मनाने के लिए माफी भी मांगी लेकिन सभी पैतरे फेल रहे। अब सालों के बाद मामा-भांजे एक हो गए हैं और सारी कड़वाहट दूर हो गई। दरअसल मनीष के शो में बीते साल पहले कृष्णा ने रोते हुए नेशनल टीवी पर मामा से माफी मांगी थी। अब उसी शो पर गोविंदा को देखा गया।  जहां उन्होंने अपने भांजे की माफी को स्वीकार कर लिया। शो में मनीष कहते हैं कि सर गोविंदा ने इसी मंच पर माफी मांगी थी..अगर आपको कुछ कहना है तो प्लीज कह दीजिए। इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि कृष्णा और आरती दोनों ही मेरी फेवरेट बहन के बच्चे हैं और मुझे मेरी बहनों से बहुत प्यार मिला है।

कृष्णा ने किया रिएक्ट

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए..जो आपको मिलना चाहिए था…खैर मैं उन लोगों में से ही नहीं हूं..जो किसी को अपने व्यवहार की वजह से दुखी करूं। आपके लिए सदैव माफी हैं…आप मेरे बच्चों के जैसे हैं…हमेशा खुश रहे और यूं ही तरक्की करते रहे। भगवान आपका भला करें। वहीं कृष्णा ने भी इसपर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा है- मैं भी आपसे प्यार करता हूं।

Exit mobile version