News Room Post

Shehzada OTT Rights: रिलीज के पहले दिन ही कार्तिक की शहजादा को हुआ बड़ा मुनाफा, इतने करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स

Shehzada OTT Rights: खबर है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिके हैं, जो फिल्म को सीधा और बड़ा फायदा पहुंचा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस प्लेटफॉर्म  ने शहजादा के ओटीटी राइट्स को खरीदा है।

नई दिल्ली। रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर कार्तिक और कृति की अपकमिंग फिल्म शहजादा आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और कार्तिक भी फिल्म को मिली अच्छी रेटिंग के बाद सोशल मीडिया पर थैंक्स बोल रहे हैं। फिल्म की प्री-बुकिंग भी धमाकेदार रही है, जोकि 70 फीसदी बताई जा रही है। अब खबर है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिके हैं, जो फिल्म को सीधा और बड़ा फायदा पहुंचा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस प्लेटफॉर्म  ने शहजादा के ओटीटी राइट्स को खरीदा है।

40 करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को 40 करोड़ रुपये में दिए हैं। जबकि फिल्म का बजट  85 करोड़ रुपये है जिसमें से  20 करोड़ रुपये प्रिंट और एडवरटाइजमेंट पर खर्च किए गए हैं। फिल्म का रॉ बजट 65 करोड़ रुपये हैं। यानी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 40 करोड़ रुपये कमा लिए। इतना ही नहीं फिल्म के सैटलाइट राइट्स 15 करोड़ और म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ में बिक चुके हैं और ओवरसीज राइट्स भी 5 करोड़ में बिक चुके हैं। मतलब फिल्म 70 करोड़ रुपये पहले ही कमा चुकी है।


110 रुपये में बिक रहा पठान का टिकट

फिल्म आज रिलीज हो चुकी है और कहा जा रहा है फिल्म की पहले दिन की कमाई धमाकेदार होगी। इतना ही नहीं लोगों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए एक पर एक टिकट फ्री का लालच भी दिया जा रहा है, हालांकि इस ऑफर का लाभ आप सिर्फ आज ही उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि ये ऑफर पठान को टक्कर देने के लिए निकाला गया है क्योंकि आज सिनेमाघरों में पठान का टिकट 110 रुपये में बिक रहा है। सोशल मीडिया पर भी पठान 110 रुपये ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version