News Room Post

Mannara Chopra: डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा की कजिन को सबके सामने किया जबरदस्ती Kiss, भड़के लोगों ने लगा दी क्लास

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे देखकर हर को ई गुस्से से लाल है। दरअसल मन्नारा चोपड़ा के साथ निर्देशक ने ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रोश देखने को मिल रहा है। Tiragabadara Saami नाम की एक तेलुगु फिल्म के प्रेस मीट के दौरान डायरेक्टर ए एस रविकुमार चौधरी ने प्रियंका चोपड़ा की कजिन को जबरदस्ती Kiss कर दिया। इस दौरान मन्नारा चोपड़ा भी काफी हक्की-बक्की रह गई। अपने आपको इम्बेरेस फील होने से बचने के लिए वो हंसने लगती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के डायरेक्टर एएस रविकुमार चौधरी मन्नारा चोपड़ा के फोटो सेशन के दौरान पहले कंधे पर हाथ रखते है। इसके बाद डायरेक्टर मन्नारा के साथ वो कर देते है जिसकी कल्पना किसी को नहीं थी। डायरेक्टर अचानक से सबके सामने प्रियंका चोपड़ा की कजिन को जबरदस्ती किस कर देते है। फिर वो अनकंफर्टेबल फील करने लगते है लेकिन फिर अभिनेत्री हंसने लगती है।


उधर सोशल मीडिया पर लोग निर्देशक की इस हरकत को लेकर गुस्से में है। लोग रविकुमार चौधरी को ट्रोल करते हुए जमकर खिंचाई कर रहे है। नेटिजन्स ने निर्देशक की इस हरकत को शर्मनाक बताया है। वहीं कुछ ने अनप्रोफेशनल बता डाला।

हाल ही में तेलुगु फिल्म Tiragabadara Saami का टीचर बता दें कि मन्नारा चोपड़ा ने बॉलीवुड में ‘ज़िद’ से डेब्यू किया था। लेकिन बॉलीवुड वो अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाई। जिसके बाद वो तेलुगु फिल्म में काम करने लगी।

Exit mobile version