News Room Post

अंजना सिंह पर काम का बोझ डाल रहे फिल्म के डायरेक्टर! नहीं आ रहा किसी को तरस

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में बहुत एक्ट्रेसेस हैं लेकिन कुछ ही ऐसी एक्ट्रेसेस हैं,जिन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। इस लिस्ट में अंजना सिंह का नाम भी शामिल हैं। अंजना सिंह लगातार फिल्मों में काम करती रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस का दिल जीतती रहती हैं लेकिन अब लग रहा है कि एक्ट्रेस अपने डायरेक्टर से परेशान हो गई हैं क्योंकि वो अंजना पर अत्याचार कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद ने सोशल मीडिया पर दी है।तो चलिए जानते हैं कि माजरा क्या है।

अंजना ने बनाई फनी वीडियो

अंजना सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और छोटी से छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस अपने फिल्म के डायरेक्टर से बहुत परेशान हो गई हैं क्योंकि वो उसने ज्यादा काम करवा रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक रील शेयर की है जिसमें वो अपने ही डायलॉग डब कर रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ गाना तरस नहीं आया तुझको गाना लगा रहा है,जो सिचुएशन पर काफी सही बैठता है। अंजना ने कैप्शन में लिखा- जब मेरा डायरेक्टर मुझे डायलॉग डब करने के लिए कहे क्योंकि सीन में ऑडियो नहीं है।वैसे ही रील काफी फनी है और फैंस को खूब भा रही है। यूजर्स रील को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।


कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं अंजना

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- मैडम ये गलत है वीडियो बनाना है तो माइक के सामने कैमरे के सामने बनाना है ये तो कॉपी करना है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सही कहा आपने। काम की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस को यूट्यूब की तरफ से गोल्डन प्ले बटन मिल गया है। एक्ट्रेस ने प्ले बटन की अनबॉक्सिंग वीडियो भी शेयर की है,जिसमें वो अपने बेटी के साथ दिखी। वहीं बात अगर फिल्मों की करें तो एक्ट्रेस की फिल्म ”बड़े घर की बेटी” रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। अब एक्ट्रेस  ”घर की मालकिन” और ”बड़की भाभी” जैसी फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं।

Exit mobile version