नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया की क्वीन हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं लेकिन अब एक्ट्रेस सेट पर सबको चुगली करने के लिए ट्रेन कर रही हैं। इतना ही नहीं रानी ने तो डायरेक्टर तक को नहीं छोड़ा है। वो उन्हें भी चुगली करने के नए-नए तरीके बता रही हैं। वीडियो को देखकर फैंस काफी गजब का रिएक्शन दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
डायरेक्टर के साथ रानी की मस्ती
रानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चुगलखोर बहुरिया की शूटिंग कर रहे हैं ,जिसके डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी हैं। डायरेक्टर ने खुद रानी को टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें रानी डायरेक्टर के साथ दिख रही हैं और उन्हें कुछ समझा रही हैं।डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा-हमारी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत, सबसे प्रतिभाशाली रानी चटर्जी मैडम के साथ चुगलखोर बहुरिया के सेट पर और वीडियो में मैम मुझे चुगली कैसे करती हैं वो सिखा रही है ताकि मैं सबसे ज्यादा और सबसे ज्यादा चुगलखोर बन सकूं। रानी ने भी डायरेक्टर के पोस्ट पर कमेंट किया है।
आज रिलीज हो रही फिल्म
उन्होंने लिखा- वाह क्या तारीफ है और आप चुगलखोर बहुरिया के लिए सबसे अच्छी पसंद हैं… आप से बेहतर कोई मुझसे चुगली नहीं करवा सकता था..। कमेंट से साफ पता चलता है कि रानी अपने डायरेक्टर के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं…। बता दें कि रानी और इश्तियाक शेख बंटी एक साथ कही फिल्में कर चुकी हैं। आज रानी की फिल्म जय संतोषी मां रिलीज हो रही हैं। आज आप फिल्म को शाम 6 बजे ज़ी बाइस्कोप पर रिलीज होगी। इसके अलावा रानी की फिल्म अम्मा और प्रिया ब्यूटी पार्लर भी रिलीज होने वाली है।