News Room Post

Bhavai: विरोध के बाद मेकर्स ने बदला फिल्म ‘रावण लीला’ का नाम, कहा- रामायण को लेकर है सम्मान

bhavai

नई दिल्ली। बॉलीवुड में जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है जो रावण और माता सीता पर आधारित होगी। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का ऐलान किया था। साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया था। जिसके बाद मेकर्स को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। विरोध के 3 कारण थे, पहला फिल्म का नाम और दूसरा फिल्म में रावण और माता सीता के बीच प्रेम दिखाना और तीसरा भगवान राम की तुलना रावण से करना। फिल्म का पहले नाम ‘रावण लीला’ रखा गया। इस ऐलान के बाद हिंदुओं ने अपनी कड़ी नाराजगी दिखाई थी और फिल्म के बॉयकॉट करने की मांग की थी।

फिल्म के बॉयकॉट की मांग करते हुए हिंदुओ का कहना था कि हर बार हिंदू धर्म को ही क्यों निशाना बनाया जाता है। क्यों फिल्म मेकर्स हिंदू देवी-देवता का अपमान करते हैं। मेकर्स ने कड़े विरोध को देखते हुए फिल्म रावण लीला का नाम बदलने का फैसला लिया। अब फिल्म का नाम ‘भवई’ है। ये फिल्म अब 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई भी दी है।

पेन इंडिया लिमिटेड ने इस फिल्म में दिखाए गए आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अपना बयान जारी किया। जिसे लेकर उन्होंने कहा- ‘विवादित डायलॉग और टाइटल ‘रावण लीला’ फिल्म का पार्ट नहीं है। हमने अपने दर्शकों की भावनाओं की कद्र करते हुएं इन्हें अपने प्रोमो से भी हटा दिया है।’

फिल्म के लिए कड़े विरोध को देखते हुए मेकर्स ने बयान भी जारी किया। जिसमें कहा गया- ‘हमारे मन में हिंदू सभ्यता और रामायण के लिए काफी सम्मान है। फिल्म और उसका कोई भी भाग धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं को ठेस नहीं पहुंचाता है।’

आपको बता दें कि रावण लीला का ट्रेलर रिलीज होने के बाद, फिल्म पर हिंदू समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे थे। लोगों का आरोप था कि फिल्म में रावण और माता सीता के बीच प्रेम दिखाया जा रहा है। इसके अलावा भगवान राम की तुलना रावण से हो रही है। कुछ लोगों ने फिल्म को पूरी तरह से बैन करने को कहा तो कुछ ने कहा कि ये सब ठीक नहीं।

Exit mobile version