News Room Post

Amitabh Bachchan: फीमेल फैन ने की अमिताभ की फोटो के साथ ऐसी हरकत की शरमा गए एंग्री यंग मैन, कहा- देवी जी..कोई तो जगह छोड़ दो

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन भले ही 79 साल के हो चुके हैं लेकिन फीमेल फैंस में उनकी दीवानगी आज भी बरकरार है। यंग एज में तो हर लड़की अमिताभ को अपना प्यार मानती थी लेकिन 79 साल की उम्र में भी लड़कियां एक्टर पर अपनी जान छिड़क रही हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन भले ही 79 साल के हो चुके हैं लेकिन फीमेल फैंस में उनकी दीवानगी आज भी बरकरार है। यंग एज में तो हर लड़की अमिताभ को अपना प्यार मानती थी लेकिन 79 साल की उम्र में भी लड़कियां एक्टर पर अपनी जान छिड़क रही हैं। इस बात का जीता-जागता सबूत है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो सामने आई है जिस पर लड़की ने भर-भर पर किस किया है।ऐसी हरकत देखकर खुद अमिताभ भी शरमा गए। उन्होंने फोटो शेयर कर ऐसी बात दिख दी कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

वायरल हो गई फोटो

दरअसल अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर कई सारे होठों के निशान हैं। उनका चेहरा किसिस से भरा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- अरे, पर देवी जी .. कोई जगह तो छोड़ो smile करने के लिए !। इस फोटो पर फैंस धड़ाधड़ कमेंट कर रहे हैं और अमिताभ के ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा- हाहाहा सर…आप बहुत क्यूट हो। वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- देवी जी कौन हैं…क्या जया जी को पता है इसके बारे में। दूसरे यूजर ने लिखा-अमित सर और उनका ह्मूयर।


कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं अमिताभ

काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में सक्रिय हैं। एक्टर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति-14 भी लेकर आ रहे हैं। शो से जुड़े कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं।

Exit mobile version