News Room Post

Smriti Irani: ‘भ्रूण बचा नहीं वरना.. सालों बाद छलका स्मृति ईरानी का दर्द, कहा – एकता कपूर की भी कांप गई थी रूह जब…!

smriti

नई दिल्ली। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की तुलसी तो सबको याद ही होगी। अभिनेत्री भले ही आज किसी पहचान मोहताज नहीं हैं लेकिन एक वक्त था जब अभिनेत्री अपने करियर के लिए काफी संघर्ष कर रही थी। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत ही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से किया था और घर-घर में इसी सीरियल से पहचान बनाई थी। स्मृति ईरानी आज राजनीति में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं। एक्ट्रेस और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक एक बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

स्मृति ने बयान किया अपना दुख

स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की शूटिंग कर रही थी जब वह प्रेग्नेंट थी और उन्हें इस बात का पता नहीं चला था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह लगातार शूटिंग करने के चक्कर में काफी थकान महसूस कर रही थी और उनकी तबियत भी ठीक नहीं थी फिर भी उनसे काम करवाया जा रहा था। स्मृति ने आगे बताया कि जब शूट खत्म हुआ तब वह डॉक्टर के पास सोनोग्राफी के लिए पहुंची थी।

अभिनेत्री का मिसकैरेज हो गया था

अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्हें आज भी याद हैं कि जब वह डॉक्टर के पास जा रही थी तब बहुत तेज बारिश हो रही थी और उन्होंने उस दौरान ऑटो किया और अकेले डॉक्टर के पास गई थी। जब वह हॉस्पिटल पहुंची तो उनके काफी ब्लीडिंग हो रही थी, उस वक्त एक नर्स आई और उसने स्मृति से ऑटोग्रॉफ मांगा तब अभिनेत्री ने उस नर्स को ऑटोग्रॉफ दिया और कहा कि एडमिट कर लेंगे क्या शायद मिसकैरेज हो गया हैं।

स्मृति ने एकता को पेपर्स दिखाए

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्होंने यह बात शो की प्रोड्यूसर को बताया तो उन्होंने कहा ठीक हैं तुम कल आ जाओ। स्मृति ने आगे यह भी बताया कि यह बाकी लोगों के साथ भी शूट हो सकता था लेकिन एकता को किसी ने यह कह दिया था कि मैं झूठ बोल रही हूं। स्मृति ने आगे बताया कि वह अगले दिन शूट पर गई क्योंकि उनके घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी उन्हें कई सारी ईएमआई भी भरनी थी। अगले दिन स्मृति शूट पर गई और उन्होंने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को सारे पेपर्स दिखाए और कहा कि ये ड्रामा नहीं हैं जिस पर एकता असहज हो गई और बोली पेपर्स मत दिखाओ तब स्मृति ने कहा  ‘भ्रूण बचा नहीं, वरना वो भी दिखा देती’।

Exit mobile version