नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। काजल ने भोजपुरी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के साथ काम किया है लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ पसंद की गई। कई बार खबरे भी आईं कि खेसारी और काजल एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे लेकिन साल 2021 में दोनों की राहें अलग हो गई, पर अब इतने समय बाद एक बार फिर काजल और खेसारी के बीच टेंशन बढ़ गई है और मामला सोशल मीडिया तक आ पंहुचा है। काजल राघवानी ने बिना एक्टर का नाम लिए एक बाद एक धराधर पोस्ट किये हैं और उनपर कई संगीन आरोप लगाए हैं। तो चलिए बताते हैं ये पूरा लफड़ा विस्तार से…
दरअसल, काजल राघवानी ने कुछ दिनों पहले धीरज कुमार को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें एक्ट्रेस से जब खेसारी यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- ”मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया, हमारी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया। लेकिन जिस तरह से उनकी सोच है मुझे नहीं लगता उनके साथ काम करने जैसा है। बहुत ही नीची और गिरी हुई सोच है उनकी तो मुझे नहीं काम करना है।”
काजल के इस इंटरव्यू के बाद खेसारी के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। इसके बाद काजल राघवानी ने हेटर्स और खेसारी यादव दोनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। काजल ने एक के बाद एक धराधर कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किये जिसमें एक्ट्रेस ने कई संगीन आरोप लगाए। एक्ट्रेस ने खेसारी का नाम लिए बिना अपनी पोस्ट में बताया कि उन्हें ऐसे एक्टर्स के साथ काम नहीं करना जो लड़कियों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं।
काजल ने खेसारी पर निशाना साधते हुए बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर्स हैं जो लड़कियों की मजबूरियों का फायदा उठाते हैं। काम देने के बहाने फेवर्स लेने की डिमांड करते हैं। इतना ही नहीं काजल राघवानी ने इन ट्रोलर्स को खेसारी यादव के भाड़े का टट्टू बताया। बता दें कि काजल राघवानी ने कई वीडियो भी शेयर किये हैं जिनमें उन्होंने एक्टर को लेकर कई गंभीर खुलासे किये हैं।