News Room Post

Adipurush Box Office Collection Day 5: रिलीज के पांचवें दिन फिल्म आदिपुरुष का निकला दम, मंगलवार की कमाई में आई गिरावट

Adipurush

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष का जबसे ट्रेलर आया है तब से फिल्म विवादों में घिरी है पहले फिल्म के कलाकारों को लेकर लोगों ने इसका विरोध किया था और अब फिल्म के रिलीज के बाद से लोग इसके डायलॉग वीएफएक्स को लेकर सवाल उठा रहे है। इस फिल्म के कुछ डॉयलॉग है जिसको लेकर हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। हालांकि, इतने विवादों के बाद फिल्म के मेकर्स और इसके राइटर मनोज मुंतशिर ने कुछ डॉयलॉग को हटाने को कहा है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उन डॉयलॉग को हटाए जाएंगे। अब इन कारणों से फिल्म के कलेक्शन पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है। जब फिल्म सिनेमाघरों में आई थी उसके बाद फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसके बाद फिल्म पहले दिन ही 500 करोड़ की  आधी रकम जुटा चुकी थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन भी अच्छी कमाई की लेकिन इसके बाद चौथे और पांचवें दिन फिल्म ठप्प पड़ गई। तो चलिए जानते हैं फिल्म के पांचवें दिन की कमाई-

फिल्म आदिपुरुष की पांचवें दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म के रिलीज के बाद फिल्म ने पांचवें दिन 10.80 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद अगर हम फिल्म आदिपुरुष की पूरे इंडिया की कमाई की बात करें तो 247.90 करोड़ रुपये हुई है। जबकि फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे दिन 65.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। फिल्म ने तीसरे दिन 69.1 करोड़ रुपये और चौथे दिन 18 करोड़ की कमाई की थी। अब पांचवें दिन 10.80 करोड़ की कमाई से साफ पता चलता है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अपना दम तोड़ रही है।

फिल्म की कास्ट

फिल्म जितने धड़ल्ले से ऊपर उठी थी उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर रही है। अब ऐसे में फिल्म आदिपुरुष के कलेक्शन को देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने वाली है। आपको बता दें कि फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट की है और मनोज मुतंशिर ने डॉयलॉग लिखे है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, देवदत्त नागे लीड रोल में नजर आ रहे है। जहां प्रभास भगवान राम का रोल अदा कर रहे हैं तो वहीं कृति माता सीता के रोल में दिखाई दी। सैफ अली खान लंकेश के रूप में दिखे।

Exit mobile version