News Room Post

Ponniyin Selvan Box Office Collection: हिन्दू संस्कृति से जुड़ी फिल्म Ponniyin Selvan 1 की मात्र 10 दिन में बेहतरीन कमाई, कई रिकार्ड्स अपने नाम किए

नई दिल्ली। मणिरत्नम (ManiRatnam) की फिल्म पोंनियिन सेलवन (#PonniyinSelvan1) की चर्चा आजकल हर जगह है। तमिलनाडु से इस फिल्म को बेहिसाब प्यार मिल रहा है। मात्र 10 दिन रिलीज़ के हुए हैं और इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस (Ponniyin Selvan Box Office) पर धमाल मचा रखा है। इसी के साथ रिलीज़ हुई फिल्म विक्रम वेधा (#VikramVedha) कलेक्शन के मामले में काफी नीचे रह गई है। लेकिन वहीं पोंनियिन सेलवन ने सफलता के सारे आयाम छू लिए हैं। हमने आपको बताया था कैसे पोंनियिन सेलवन ने मात्र कुछ ही दिन में 300 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर लिया था। अब इसका दूसरा सप्ताह बीत गया है और फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह में ही बेहतरीन कमाई की है। इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म शामिल हो रही है। वहीं अगर तमिलनाडु स्टेट की बात करें तो वहां भी पोंनियिन सेलवन 1 उन फिल्मों में शामिल हो गई है जिन्होंने इस साल में सबसे अधिक कमाई अकेले तमिलनाडु से करी है।

पोंनियिन सेलवन 1 ने 350 करोड़ रूपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Ponniyin Selvan Collection) अपनी फिल्म रिलीज़ के दूसरे सप्ताह में कर लिया है। इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड के पहले और दूसरे, दोनों दिन में 40 से 42 करोड़ रूपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है। इस हिसाब से इस फिल्म का कलेक्शन काफी बेहतर बताया जा रहा है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 350 करोड़ रूपये के पार हो गया है। अगर तरन आदर्श (#TaranAdarsh) की रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म ने तमिलनाडु की रिकॉर्ड बुक में अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज़ कर दिए हैं।

कुछ ही दिन पहले पोंनियिन सेलवन के प्रोड्यूसर ने बताया की इस फिल्म के दोनों पार्ट को एक साथ शूट किया गया है। ऐसा नहीं है कि KGF 2 और Bahubali 2 फिल्मों की तरह दूसरे पार्ट को बाद में शूट किया गया बल्कि इस फिल्म को एक ही साथ शूट किया गया जिससे दोनों ही फिल्म एक ही बजट में बनाई गई हैं। इस हिसाब से इस फिल्म के पहले पार्ट से ही इतनी अच्छी कमाई हो रही है कि मेकर्स का लागत में लगा पैसा वसूल हो गया है। इस साल तमिलनाडु में अकेले विक्रम फिल्म ने करीब 190 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था वहीं पोंनियिन सेलवन 1 ने भी तमिलनाडु से 150 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा इस फिल्म ने US और UK में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Exit mobile version