News Room Post

The Kashmir Files: सोशल मीडिया पर छाई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, यूजर्स ने दिल से किया निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का शुक्रिया

The Kashmir Files: फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर ही लगाया जा सकता है। फिल्म को बनाने में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 4 साल मेहनत की और फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपये रहा। बीते 3 दिनों में ही फिल्म अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमा चुकी है। किसी भी डायरेक्टर के लिए ऐसी चुनौती भरी फिल्म बनाना आसान नहीं है

नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर ही लगाया जा सकता है। फिल्म को बनाने में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 4 साल मेहनत की और फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपये रहा। बीते 3 दिनों में ही फिल्म अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमा चुकी है। किसी भी डायरेक्टर के लिए ऐसी चुनौती भरी फिल्म बनाना आसान नहीं है खुद विवेक इस बात का जिक्र कर चुके हैं। इसी मेहनत का फल है कि कंटेंट और सच्ची कहानी के आधार पर फैंस फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म फैंस के दिलों में जा उतरी है।

सोशल मीडिया पर छाई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। लोगों के रिएक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बेहतरीन रही होगी। कश्मीरी पंडितों के दर्द और डर को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस  विवेक अग्निहोत्री का शुक्रिया कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि कश्मीरी पंडितों ने इतना कुछ झेला था।


सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे विवेक अग्निहोत्री का शुक्रिया

Exit mobile version