नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस काजल की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इन्तजार करते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर काजल राघवानी ने अपनी नई फिल्म का पहला लुक शेयर कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दे डाला है। तो चलिए जानते हैं काजल राघवानी की नई फिल्म के बारे में…
काजल राघवानी की नई फिल्म:
काजल राघवानी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ”ननद भौजाई” का पहला लुक शेयर कर दिया है। पोस्टर शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी फिल्म ”ननद भौजाई” का ट्रेलर 16 जुलाई को सुबह 9 बजे रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-
”लो जी इंतज़ार की घड़ी हुई ख़त्म… लीजिए आ गया मेरे दिल के क़रीब फ़िल्म “ननद भौजाई” का फर्स्ट लुक पोस्टर। ट्रेलर 16 जुलाई को इंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से होगा रिलीज़… अपना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद इस फ़िल्म को दीजियेगा। lots of Love Directed by – @manjulthakurofficial sir. enjoy keep blessing n supporting always ”
काजल राघवानी की फिल्म ”ननद भौजाई” के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। जबकि फिल्म की कथा और पटकथा अरबिंद तिवारी और मंजुल ठाकुर ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डायलॉग और गीत अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं जबकि फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है। फिल्म के निर्माता मोनिका सिंह, महेश उपाध्याय और विनय सिंह हैं। बता दें कि ननद भौजाई के अलावा काजल राघवानी होलिका दहन, सास कमाल बहू धमाल और मेरी सास पहले आप जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी।