नई दिल्ली।भोजपुरी जगत के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अपने गानों और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर की नई फिल्म गॉड फादर का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है, जबकि उनकी लेटेस्ट फिल्म अग्निपरीक्षा का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। अब इसी फिल्म का नया गाना आने वाला है,जिसके पोस्टर ने रिलीज के साथ ही फैंस का दिल जीत लिया है, तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।
पोस्टर से जीता फैंस का दिल
खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म अग्नि परीक्षा के पहले गाने का पोस्टर रिलीज किया है। गाने का नाम है- अहिरान। गाने के पोस्टर में आकांक्षा पुरी हैं। बता दें कि आकांक्षा और खेसारी पहले में कई गानों साथ दिख चुके हैं और धमाल मचा चुके हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा-“हो जाई तैयार बहुत जल्द एगो नया धमाका लेके आ रहल बाड़े आप सब के चहेते ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज जी के आवाज में व सुपर हिट जोड़ी आकांक्षा पूरी और चाहत सिंह के साथ में (अहिरान) रंगदारी सॉंग त तैयार हो जाई आप सब आग लगावे व धमाल मचावे खातिर मिलत बानी जा बहुत जल्द सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर।
रिलीज डेट नहीं हुई कंफर्म
गाने की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन गाना रंगदारी पर बना है और गाने में असले का इस्तेमाल किया गया है।गाने का पोस्टर काफी अट्रैक्टिव है और फैंस को भी पोस्टर भा रहा है। एक यूजर ने लिखा- यही तो इंतजार था अहिरन सॉन्ग का गजब भैया माहौल बदल गैल बा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पूरा अहिरान समाज खुश हुआ। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या बात है भाईजान हला हो जय गर्दा गर्दा हो जय भाऊ..। काम की बात करें तो हाल ही में एक्टर का नया गाना हेलो गाइस और बिगड़ जाई का।