News Room Post

Deepika Padukone: सामने आया दीपिका पादुकोण का हिडन टैलेंट, हर तरफ हो रही एक्ट्रेस की तारीफ

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं इस बात में कोई दोराहे नहीं हैं। दीपिका अपनी एक्टिंग से सभी को काफी इंप्रेस कर चुकी हैं। हालांकि ये बात किसी को पता नहीं होगी कि एक्ट्रेस बचपन से ही काफी गुणी रही हैं। चाहे वो स्पोर्ट्स में  देश का नाम रोशन करना हो या एक्टिंग से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपना परचम लहराना हो। एक्ट्रेस हर मामले में आगे रही हैं। अब एक्ट्रेस का एक और छिपा हुआ टैलेंट सामने आया है जिसे देखकर फैंस काफी हैरान और इंप्रेस दोनों हैं। फैंस सोशल मीडिया पर दीपिका की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने आखिर ऐसा क्या कर दिया कि उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही हैं।

सामने आया दीपिका का छिपा टैलेंट

दरअसल दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है। जिसकी फैंस तारीफ कर रहे हैं। खास बात ये है कि ये कविता खुद दीपिका पादुकोण ने लिखी है वो भी जब वो महज 12 साल की थीं। एक्ट्रेस ने कविता को पोस्ट कैप्शन में लिखा- पोयम लिखने की मेरी पहली और आखिरी कोशिश।ये 7वीं क्लास की पोयम है। उस वक्त मैं 12 साल की थी। हमें कविता लिखने के लिए 2 टाइटल दिए गए थे जो थे-मैं हूं…और ये बाकी सब इतिहास है।


कविता है दीपिका की तरह ही प्यारी

दीपिका की कविता  पहली पंक्ति है..आई एम द चाइल्ड विद लव एंड केयर।जिसका मतलब है कि मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं..मैं हैरान हूं कि सितारे कितनी दूर पहुंच जाते है…मुझे लहरों की भीड़ सुनाई देती है..। ये कविता की पहली तीन पंक्तियां है। बाकी की पूरी कविता आप एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर पढ़ सकते हैं। वाकई कविता का भाव बहुत प्यारा है। ये कविता सबूत है कि दीपिका बचपन से ही काफी टैलेंटिड रही हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म गहराईयाँ में देखा गया था। अब वो शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version