News Room Post

Accidents On Shooting Sets: शूटिंग सेट पर हादसों का इतिहास रहा है पुराना, सलमान-शाहरुख जैसे स्टार्स तक बचे हैं बाल-बाल

Accidents On Shooting Sets: जहां बात हादसों की आती है तो सबसे पहला नाम दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली का आता है, जिसकी लगभग हर फिल्म सेट पर कुछ न कुछ हादसा हुआ है।

नई दिल्ली। बी टाउन के शूटिंग सेट्स या लोकेशन पर कई तरह के सीन्स होते हैं। जिसमें रोमांटिक और एक्शन दोनों तरह के सीन्स शूट होते हैं। एक्शन सीन्स में कई बार बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया जाता लेकिन कई बार एक्टर्स खुद ही एक्शन सीन शूट करना पसंद करते हैं। हालांकि सेट पर हादसे होने का इतिहास काफी पुराना है। कई बार तो ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जब सेट पर एक्टर्स की जान पर बन आई है या तो किसी स्टाफ मेंबर की ही मौत हो गई हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे की हादसों के बारे में बताएंंगे।

जहां बात हादसों की आती है तो सबसे पहला नाम दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली का आता है, जिसकी लगभग हर फिल्म सेट पर कुछ न कुछ हादसा हुआ है। निर्देशक की देवदास फिल्म के दौरान कई हादसे हुए थे। ये तो आप जानते हैं कि शूटिंग सेट बनाने में भंसाली अपनी जान लगा देते है। देवदास और फिल्म पद्मावत के दौरान सेट पर भयंकर आग लगी थी और उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे, हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। लेकिन पद्मावत की शूटिंग दौरान सेट पर ही एक पेंटर की गिरने से मौत हो गई थी। ब्लैक, देवदास, हम दिल दे चुके सनम, इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट्स पर भयंकर आग लगी थी।

शाहिद कपूर की  कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान भी स्पॉट पर एक शख्स की मौत हो गई थी। कर्मचारी जनरेटर ऑपरेटर पानी का लेवल देख रहा था कि तभी उसका मफलर जनरेटर के पंखे में आ गया और उसकी जान चली गई।

दबंग 2 की शूटिंग के दौरान सेट पर बड़ा हादसा हुआ था और स्टार्स बाल-बाल बचे थे। शूटिंग उस वक्त महबूब स्टूडियो में चल रही थी और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। उस वक्त सेट पर सलमान समेत कई स्टार मौजूद थे।

फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग के दौरान भी सेट पर हादसा हुआ था। सेट पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी हालांकि किसी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई थी।

 

Exit mobile version