News Room Post

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के जजों ने देखा ऐसा प्रोडक्ट कि पकड़ लिया अपना माथा, कहा- हे भगवान…

नई दिल्ली। Shark Tank India इस वक्त सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बनकर उभरा है। शो में लोग अपना बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं और जजों को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। शो में जो आइडिया जजों को पसंद आता है, जज उस आइडिया पर निवेश करते हैं। हाल ही में शो में एक प्रोडक्ट को देखकर जज का हाल बुरा हो गया। जज Ashneer Grover तो प्रोडक्ट को देखकर बौखला ही उठे। उन्होंने शख्स को सबके सामने ही खरी-खोटी सुना दी। जबकि अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और अमन गुप्ता (Aman Gupta)  हंसते-हंसते पागल हो गए।

जजों ने निवेश करने से किया साफ इनकार

दरअसल शो में Sippline नाम का प्रोडक्ट आया। जिसे रोहित वारियर नाम के एक एंटरप्रेन्योर लेकर आए। ये प्रोडक्ट बेसिकली एक ग्लास रिंग है जिससे ग्लास को कवर किया जा सकता है। प्रोडक्ट का यूज देख Ashneer Grover ने उसे ग्लास का मास्क घोषित कर दिया और कहा कि भाई ये क्या है…और तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। उन्होंने कहा कि आप क्या बहुत ज्यादा पीते हो क्या? आपके दिमाग में ये आइडिया आया भी कैसे कि मैं ग्लास को मास्क’ पहनाउंगा’। जज Ashneer Grover की बात सुनकर सभी जज हंसने लगते हैं। वहीं जज नमिता थापर ने पूछा क्या दुनिया में पहले भी ऐसा कोई प्रोडक्ट बना है? इसपर जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि ये दुनिया का एकलौता और पहला प्रोडक्ट है। ये बातें सुन जज भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

जज अश्नीर ने प्रोडक्ट देख पकड़ा अपना माथा

अश्नीर कहते हैं कि ये दुनिया का पहला और आखिरी प्रोडक्ट है,मैंने अपनी जिंदगी में इतना वाहियात प्रोडक्ट नहीं देखा है। मैं जिंदगी में इससे बुरा और कुछ नहीं देखना चाहता हूं…ये भगवान अब मुझे उठा ले। सभी जज रोहित के प्रोडक्ट में निवेश करने से मना कर देते हैं। रोहित को निराश होकर ही खाली हाथ ही वापस घर जाना पड़ता है।

Exit mobile version