नई दिल्ली। कपिल शर्मा जो काफी वर्षों से लोगों को हंसाने का काम कर रहें। जिन्होंने लोगों को हंसाने में और उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब कोविड महामारी आई तब लोगो बहुत परेशान थे और कपिल शर्मा का शो ही था जो लोगों के लिए मनोरंजन का सहारा बन रहा था। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक अलग विवाद ने तूल पकड़ ली है। बताया ये जा रहा है कि कपिल शर्मा जो भी एक्टिंग करते हैं जो भी एक्ट करते हैं और जो जोक पढ़ते हैं उसे वो पढ़ते समय वो टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं। असल में एक वीडियो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा इस वीडियो में टेलीप्रॉम्प्टर से जोक पढ़ रहे हैं। यहां हम इसी खबर के बारे में बात करने वाले हैं।
आज जो कॉमेडी शो पूरी दुनियाभर में जाना जाता है उसका नाम है द कपिल शर्मा शो। ये कॉमेडी शो दुनिया में विख्यात है। हर तरफ इसके दीवाने हैं। इस शो के ही नहीं बल्कि कपिल शर्मा की कॉमेडी के भी लोग दीवाने हैं। जब से कपिल शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है तब से कुछ लोगों ने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। दरअसल माजरा ये है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और इस वीडियो में बताया जा रहा है कि न ही कपिल शर्मा के जोक नेचुरल हैं और न ही असली बल्कि कपिल शर्मा टेलीप्रॉम्प्टर के माध्यम से जोक पढ़ते हैं।
आपको बता दें मीडिया इंडस्ट्री में टेलीप्रॉम्प्टर एक यंत्र होता है जिसके माध्यम से खबरों को पढ़ा जाता है। तमाम सारे मीडिया प्रश्न और तमाम मौकों पर इसका इस्तेमाल होता है जब किसी प्रकार का भाषण दिया जाता है। अब यूजर ने ये वीडियो जब से शेयर किया है तब से कपिल शर्मा की कॉमेडी पर सवाल उठने लगे हैं।
कपिल शर्मा जो लोगों को हंसाते हैं वो एक बार भी दर्शकों के निशाने पर हैं और दर्शक उनके इस वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब लोग ऐसा मानने लगे हैं और कह रहे हैं कि कपिल शर्मा की कॉमेडी में दम नहीं है बल्कि वो सबकुछ पढ़कर बोलते हैं। जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कपिल शर्मा अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं और ऐसा बताया जा रहा है उनके पीछे जो खिड़की है उसमें टेलीप्रॉम्प्टर का रिफ्लेक्शन दिख रहा है जहां से कपिल शर्मा जोक पढ़ रहे हैं। जहां कपिल शर्मा इसको लेकर ट्रोल हो रहे हैं। वहीं कुछ उनके सपोर्ट में भी हैं और उनका कहना है कि पत्रकार भी ऐसे ही पढ़ते हैं तो उन्होंने पढ़ लिया तो क्या दिक्कत है। कपिल शर्मा के सपोर्ट में आए लोगों का कहना है कि वो हंसा रहे हैं यही क्या कम है। और जब हम इस तरह के काम करते हैं तो उसमें गलतियों के चांस रहते हैं ऐसे में लाइव प्रोग्राम में गलती न हो इसलिए ऐसा करना सही है।