News Room Post

The Kashmir Files Review: कम स्क्रीन के बाजवूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन कर डाली इतने करोड़ की कमाई

कश्मीर फाइलस

नई दिल्ली। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी। 11 मार्च को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार के साथ ही कई अन्य कलाकार भी नजर आए। ये फिल्म जिस दिन रिलीज होने वाली थी उसी दिन प्रभास की बड़े बजट की फिल्म ‘राधे श्याम’ भी रिलीज हुई। माना जा रहा था कि राधे श्याम का असर फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) के बजट पर भी पड़ेगा और फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन इस सब से इतर फिल्म ने बिजनेस ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई कर डाली है।

कम बजट में शानदार प्रदर्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन बड़ा सरप्राइज दिया है। सीमित स्क्रीन (630+ स्क्रीन) के बावजूद, फिल्म दिनभर मजबूती के साथ टिकी रही। शाम और फिर रात में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। शुक्रवार को फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपये कलेक्शन किया।


वीकेंड पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपये का है। ऐसे में अगर इसने पहले दिन साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और आगे भी फिल्म इस तरह का प्रदर्शन करती रहती है मेकर्स के लिए ये अच्छी खबर साबित होगी। अब देखना होगा वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन कितना जाता है।

Exit mobile version