News Room Post

The Kerala Story: बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरला स्टोरी’ का जलवा बरकरार, 100 करोड़ क्लब से बस इतने कदम दूर

ये आंकड़ा उस वक्त है, जबकि तमिलनाडु में पीवीआर चेन ने द केरला स्टोरी का प्रदर्शन न करने का फैसला किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर बैन लगा रखा है। द केरला स्टोरी को शुक्रवार को 40 अन्य देशों में भी रिलीज किया गया है। इससे फिल्म को बंपर कमाई मिल सकती है।

the kerala story

नई दिल्ली। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। अपनी रिलीज के 8 दिन में द केरला स्टोरी ने अब तक 81.36 करोड़ रुपए की कमाई की है। 8वें दिन द केरला स्टोरी ने देशभर में 12.50 करोड़ कमाए। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के मुताबिक द केरला स्टोरी को अब तक 60 लाख लोग देख चुके हैं। ये आंकड़ा उस वक्त है, जबकि तमिलनाडु में पीवीआर चेन ने द केरला स्टोरी का प्रदर्शन न करने का फैसला किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर बैन लगा रखा है। द केरला स्टोरी को शुक्रवार को 40 अन्य देशों में भी रिलीज किया गया है। इससे फिल्म को बंपर कमाई मिल सकती है।

द केरला स्टोरी में फिल्मकारों ने दिखाया है कि किस तरह हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उनको इस्लाम में कन्वर्ट किया गया और फिर आतंकी संगठन आईएसआईएस तक पहुंचाया गया। फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी विवाद उठ खड़ा हुआ। इसे एंटी मुस्लिम बताया गया। जबकि, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का कहना है कि इस फिल्म में किसी समुदाय के बारे में कोई बात नहीं है। इसे आतंकवाद से जोड़कर बनाया गया है। फिल्म पर बैन लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब पूरे देश में फिल्म चल रही है और किसी तरह की हिंसा की घटना नहीं हुई है, तो फिर आपने बैन क्यों लगाया है? सुप्रीम कोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और केरल हाईकोर्ट ने पहले ही द केरला स्टोरी पर बैन लगाने की अर्जियों को ठुकरा दिया था। हालांकि, एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में बैन की अर्जी दी गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई कर सकता है। हालांकि, अभिव्यक्ति की आजादी की वजह से बैन लगना मुश्किल लग रहा है।

Exit mobile version