नई दिल्ली। द केरल स्टोरी को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए आयाम गढ़ रही हैं। फिल्म की ओपनिंग तो धमाकेदार रही ही, साथ ही फिल्म बाकी दिन भी शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही हैं। भले ही फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है लेकिन इसी नेगेटिव पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिल रहा है। हालांकि फिल्म को बैन करने से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने मना कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की।
रविवार रहा धमाकेदार
फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल रहा है और उसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा है। फिल्म ने बीते रविवार को 16.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। कमाई का ये दावा Sacnilk डॉट कॉम वेबसाइट की तरफ से किया गया है। हालांकि ओपनिंग डे से लेकर अभी तक फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। पहले ही फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है और ऐसा देखने को भी मिला है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ कमाए थे, जोकि उम्मीद से ज्यादा था। एक्सपर्ट का कहना था कि फिल्म पहले दिन 5-6 करोड़ ही कमा पाएगी। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बीते 3 तीन दिन में 36.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
अपना बजट पूरा करने की तरफ फिल्म
फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ रुपये हैं। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो अपना बजट एक हफ्ते से पहले ही निकाल लेगी। हालांकि अब देखना होगा कि वीक डेज में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है और फिल्म कितना कमा पाती है।