News Room Post

OTT Play Awards 2022: सामने आई ओटीटी महारथियों की लिस्ट, जानें किसकी झोली में गिरा कौन सा अवार्ड

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने सिनेमाघरों पर बैन लगाकर फिल्म इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी थी जिसके बाद मेकर्स ने ओटीटी का रुख किया। पहले ओटीटी पर चुनिंदा वेब सीरीज ही रिलीज होती थी लेकिन कोविड के बाद फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने ओटीटी का सहारा लिया। अब ओटीटी अपकमिंग फिल्मों के लिए भी बड़ा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेस तो ओटीटी स्टार बन गए। अब पहली बार ओटीटी की लोकप्रियता को देखते हुए OTT Play Awards 2022 का आयोजन हुआ। जहां ओटीटी के महारथियों की घोषणा हुई।

यहां देखें महारथियों की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस-पॉपुलर
तापसी पन्नू (हसीन दिलरुबा)

बेस्ट एक्टर मेल – फिल्म (पॉपुलर)
कार्तिक आर्यन (धमाका)

बेस्ट एक्टर – फिल्म (जूरी)
विद्या बालन – जलसा

बेस्ट डायलॉग्स-सीरीज
मंदार(बांग्ला)

बेस्ट डेब्यू मेल-सीरीज
कुणाल कपूर

बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल-सीरीज
जमील खान- गुल्लक-3

बेस्ट स्क्रीनप्ले-सीरीज
पुष्कर और गायत्री

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मेल-सीरीज
परमब्रत चटर्जी (अरण्यक)

सपोर्टिंग एक्टर इन फीमेल-सीरीज
कोंकणा सेन शर्मा

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल-सीरीज
किशोर (She 2)

बेस्ट एक्टर- सीरीज
मनोज वाजपेयी( फैमिली मैन-2)

बेस्ट डायरेक्टर-सीरीज
राम माधवन, विनोज रावत और कपिल शर्मा(आर्या-2)

बेस्ट स्टोरी-सीरीज
चारु दत्ता (अरण्यक)

बेस्ट वेब सीरीज (जूरी)
अजितपाल सिंह (तब्बर)

बेस्ट वेब सीरीज (POPULAR)
राज और डीके फैमिली मैन (उदय महेश उर्फ चेल्लम सर)

बेस्ट एक्टर मेल (POPULAR)
ताहिर राज भसीन (ये काली काली आंखें)

बेस्ट एक्टर फीमेल (POPULAR)
रवीना टंडन (अरण्यक)

बेस्ट डायलॉग्स – फिल्म
Winner- Kanika Dhillon (Haseen Dilruba)

बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल – फिल्म
विजेता- दीपक डोबरियाल- गुड लक जैरी

बेस्ट डेब्यू फीमेल – फिल्म
निम्रत कौर (Dasvi)

ब्रेक थ्रो परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर
सारा अली खान (Atrangi Re)

बेस्ट चैट शो होस्ट ऑन द OTT
करण जौहर

बेस्ट वेब ओरिजिनल फिल्म (POPULAR)
जय भीम – Director and co-producer
शेरशाह– Producers – Karan, Shabir, Apurva

 

Exit mobile version