News Room Post

Dream Girl 2 Public Review: दर्शकों पर चला ड्रीम गर्ल पूजा का जादू, सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बहार, फिल्म को बताया- कॉमेडी ट्रीट

Dream Girl 2 Public Review: ड्रीम गर्ल कॉमेडी पंचों और वन लाइनर्स से भरी एक एंटरटेनमेंट राइड है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा अन्नू कपूर, विजय राज, परेश रावल, सीमा पाहवा, राजपाल यादव और मनजोत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं।

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आज फाइनली रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में इस बार आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। ड्रीम गर्ल कॉमेडी पंचों और वन लाइनर्स से भरी एक एंटरटेनमेंट राइड है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा अन्नू कपूर, विजय राज, परेश रावल, सीमा पाहवा, राजपाल यादव और मनजोत सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन राज सांडिल्य ने किया है। फिल्म को लेकर अब लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं। ड्रीम गर्ल 2 जनता को गुदगुदाने के अपने मिशन में सफल होती दिख रही है। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर यूजर्स के कुछ मजेदार रिएक्शंस।

एक यूजर ने फिल्म को प्रफुल्लित करने वाला और दिल छू लेने वाला सीक्वल फिल्म बताया है जो निश्चित रूप से पूरे परिवार का मनोरंजन करेगा। तो वहीं एक ने यूजर ने ड्रीम गर्ल 2 को एक परफेक्ट कॉमेडी पिक्चर बताया है।

कुल मिलाकर आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई फिल्म को फन, कॉमेडी एंड एंटरटेनिंग बता रहा है। ऐसे देखना दिलचस्प होगा कि ड्रीम गर्ल 2 अपने पहले वीकेंड में क्या कमाल करती है।

Exit mobile version