News Room Post

Kantara: बढ़ता जा रहा फिल्म कांतारा का जादू, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी हुई फैन, तारीफ में कही ये बात

Kantara..

नई दिल्ली। फिल्मों का हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। जब भी इंजॉय करना होता है या खुद को रिलेक्स करना होता है तो ज्यादातर लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच जाते हैं। इससे उनका मूड तो फ्रेश होता ही है साथ ही उन्हें कुछ न कुछ नया जानने को मिलता है। वैसे तो पर्दे पर हर कुछ वक्त में नई फिल्में रिलीज होती रहती हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो कि लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना लेती हैं। बीते कुछ समय पहले रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा, KGF-2, RRR उन फिल्मों में शुमार रही जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इन फिल्मों को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। फिल्म की रिलीज के कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में खचाखच भीड़ नजर आई। अब हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म को लोगों का ऐसा ही प्यार देखने को मिल रहा है। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कांतारा’ है।

ये फिल्म कांतारा कन्नड़ वर्जन और हिंदी वर्जन 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। एक तरह से कहा जाए तो इसके मेकर्स को फिल्म की पब्लिसिटी करने की जरूर ही नहीं पड़ रही है क्योंकि जो भी इस फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से आ रहा है वो खुद ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफों से झंडे गाड़ रहे हैं। आम लोगों के साथ ही इस फिल्म ‘कांतारा’ को मशहूर हस्तियों और विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्तियों का तो प्यार मिल ही रहा था। अब भारतीय मंत्रालय में भी ये फिल्म लोगों को अपना दिवाना बना रही है। दरअसल, भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब इस फिल्म कांतारा की फैन हो गई है। फिल्म देखने के बाद वित्त मंत्री ने इसकी खूब तारीफ की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ में कई बातें की है। अपने इंस्टा अकाउंट पर फिल्म को लेकर निर्मला सीतारमण ने लिखा, “बेंगलुरु में वालंटियर और शुभचिंतकों की एक टीम के साथ फिल्म #Kantaramovie देखी। फिल्म काफी अच्छी बनी है। फिल्म तुलुवानाडु और करावली की समृद्ध परंपराओं को अच्छे से दर्शाती है।” फिल्म की तारीफ में किए गए पोस्ट में वित्त मंत्री ने कई लोगों को टैग भी किया है।


आपको बता दें, ‘कांतारा’ रिलीज के बाद से ही सफलता के नए उदाहरण पेश कर रही है। जैसे-जैसे फिल्म को वक्त गुजरता जा रहा है लोगों में इसके लिए प्यार और क्रेज भी बढ़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में फिल्म झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार नजर आए हैं।

Exit mobile version