News Room Post

Rakul Preet’s New Song: Rakul Preet की फिल्म ‘I Love You’ का नया गाना हुआ आउट, इस एक्टर संग करती दिखीं रोमांस

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह की आने वाली फिल्म ‘आई लव यू’ का नया गाना ‘है तू’ आउट हो चुका है। इस गाने को आप यूट्यूब और अन्य म्यूजिक एप्प पर सुन सकते हैं। रकुल ने अपने इस गाने की वीडियो खुद अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है। गाने की इस छोटी सी झलक में रकुल के साथ एक्टर पावेल गुलाटी नजर आ रहे हैं। वीडियो में रकुल और पावेल के बीच की क्यूट रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आती है। रकुल के इस गाने को अरमान मालिक ने अपनी आवाज दी है। गौरव चटर्जी ने इस गाने को कंपोज किया है। तो वहीं गिनी दीवान ने इस गाने के बोल लिखे है। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह का ये गाना उनकी नई फिल्म ‘आई लव यू’ का है। इस फिल्म में रकुल के साथ एक्टर पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले रकुल अक्षय कुमार के साथ कठपुतली में नजर आईं थी। इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाल मचाया था। रकुल के काम की इस फिल्म में खूब सराहना भी हुई थी।

आपको बता दें कि रकुल प्रीत, पावेल गुलाटी और अक्षय ओबेरॉय की फिल्म ‘आई लव यू’ 16 जून से जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम करेगी। निजी जिंदगी की बात करें तो रकुल एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं और ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाले हैं।

Exit mobile version