News Room Post

Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 2: देश की जनता ने आमिर खान का किया बुरा हाल, दूसरे दिन सिर्फ इतनी हुई लाल सिंह चड्ढा की कमाई

नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी हैं। 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हुई हैं। आमिर की फिल्म का बायकॉट कई दिन से चल रहा था। हालांकि अब रिलीज के बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई सोशल मीडिया बायकॉट का फिल्म पर कोई फर्क पड़ा है या नहीं। आपको बता दें फिल्म का जिस तरह से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट चल रहा है वो तो चल ही रहा है। इसके अलावा फिल्म का सड़कों पर भी विवाद देखने को मिला है। जहां लोगों का कहना है की ये फिल्म सैनिकों का अपमान करती है और ऐसी फिल्म बनाने के लिए आमिर खान को माफ़ी मांगनी चाहिए। जहां इस फिल्म ने अपने पहले दिन में मामूली सी ओपनिंग करी है वहीं दूसरे दिन भी इस फिल्म का कलेक्शन कुछ ख़ास नहीं है यहां हम इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन को जानने का प्रयास करेंगे।

क्या रहा दूसरे दिन का क्लेक्शन

फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने अपने पहले दिन में बेहद मामूली जा कलेक्शन किया। फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 11.90 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया और अब खबर आ रही हैं की दूसरे दिन फिल्म पूरी तरह से लड़खड़ा गयी है। फिल्म ने अपने दूसरे दिन में मात्र 7 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। आमिर खान की फिल्म हो और वो इस तरह का बिजनेस करे तो ये बहुत शर्मनाक है। इस हिसाब से इस फिल्म का कुल कलेक्शन बेहद न्यूनतम स्तर का नज़र आता है। एक अनुमान के मुताबिक़ आमिर खान की यह फिल्म कुल मिलकर 60 करोड़ तक ही बिजनेस करते हुए दिख रही है। अगर दो दिन के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 19 करोड़ का कारोबार दो दिन में किया है। इस हिसाब से आमिर खान की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई न के बराबर है।

उम्मीद थी आमिर खान की फिल्म है तो वो पहले कुछ दिन में काफी अच्छा बिजनेस करेगी लेकिन जिस हिसाब से फिल्म का बॉयकॉट हुआ है फिल्मकारों को इसका एक तगड़ा झटका लगा है। इसके अलावा अगर फिल्म के कंटेंट की बात करें तो उसमें भी कुछ ख़ास नहीं है आमिर खान की यह फिल्म फिल्म के क्राफ्ट का पालन नहीं करती है जिस वजह से यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में असफल होती है। फिलहाल इस फिल्म के पास अभी एक लम्बा वीकेंड है और मेकर्स उम्मीद कर सकते हैं की आने वाले दिन में यह फिल्म एक अच्छा कारोबार कर सकती है। हालांकि ज्यादातर ऑडियंस ने फिल्म को नकार दिया है।

Exit mobile version