News Room Post

Aryan Khan Case: समीर वानखेड़े के हटने के बाद भी कम नहीं हुई SRK के लाडले की मुश्किलें, NCB SIT ने भेजा समन

Sameer and Aryan

नई दिल्ली। मुंबई के क्रूज शिप ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैंं। उन्हें एनसीबी की एसआईटी ने समन जारी किया है। एसआईटी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी एसआईटी ने आर्यन समेत नवाब मलिक के दामाद अरबाज मर्चेंट और अचित को भी समन भेजा है।

बता दें कि अरबाज और अचित इस समय एनसीबी दफ्तर में मौजूद हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के एक और दामाद समीर खान को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उनसे भी एनसीबी एसआईटी सवाल जवाब करेगी।


एनसीबी की दिल्ली की टीम ने उप महानिदेशक संजय सिंह के नेतृत्व में आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच शुरू कर दी है। संजय सिंह की टीम 6 मामलों की जांच करेगी। इन मामलों की जांच में समीर वानखेड़े सहयोग करेंगे।

कौन है संजय सिंह जो करेंगे मामले की जांच

संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने अपने करियर में कई अहम पद संभालें हैं। संजय सिंह ने अपना सफर ओडिशा पुलिस में ही बतौर Additional Commissioner शुरू किया था। जिसके बाद वो ओडिशा पुलिस में ही IG की भूमिका में आ गए। संजय सिंह ने सीबीआई के लिए काफी काम भी किया है। सिंह वहां पर उपमहानिरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल वो (संजय सिंह) एनसीबी के लिए कार्य कर रहे हैं।

Exit mobile version