नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल अनुपमा देशभर में पसंद किया जाने वाला सीरियल है। अनुपमा टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर रहता है। शो में कुछ महीने पहले गुरुमां की एंट्री हुई है,जो अनुपमा की जिंदगी संवारने के लिए निकली थी,लेकिन अब खुद उनकी जिंदगी को बर्बाद करने का प्लान कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में भी गुरुमां की जिंदगी विवादों से भरी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। तो चलिए आज अनुपमा की गुरुमां उर्फ अपरा मेहता की निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं।
दो बार की एक्ट्रेस ने शादी
जमाई राजा,‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी और ‘एक महल हो सपनों का जैसे सीरियल में काम कर चुकी अपरा इन दिनों अनुपमा में नजर आ रही हैं। सीरियल में अपरा अकेले दम पर काम करने वाली मालती देवी का रोल प्ले कर रही हैं, जोकि एक क्लासिकल डांसर हैं। वहीं निजी जिंदगी में अपरा बहुत मजबूत हैं और बिना किसी सहारे के रहती हैं। काफी सालों से वो अपने पति से अलग रह रही हैं, हालांकि उनकी एक बेटी भी है। एक्ट्रेस की शादी महज 18 साल की उम्र में ‘कहानी’ एक्टर दर्शन जरीवाला से हुई थी। उस वक्त दर्शन जरीवाला की उम्र भी 21 साल थी।जिसके बाद दोनों ने दोबारा 1981 शादी की, वो भी पूरे धूम-धाम से।
आज भी अलग-अलग रह रहे हैं अपरा और दर्शन
शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में अलगाव की खबरें आने लगी और दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए। दर्शन सांताक्रूज़ वाले घर को छोड़ कर अंधेरी में जा बसे। बताया ये भी जाता है कि अलग होने के बाद भी दोनों को एक दूसरे के लिए मुसीबत में खड़े होते हुए देखा गया है। उनके करीबी खुलासा कर चुके हैं कि आज भी दोनों अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं।