News Room Post

The Crew: फिल्म ‘The Crew’ की रिलीज डेट आई सामने, एक साथ पहली बार नजर आएंगी करीना-कृति और तब्बू

The Crew: इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर जो बड़ी अपडेट आ रही है वो ये है कि फिल्म 'द क्रू' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

नई दिल्ली। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आपको बता दें कि इन तीनों हसीनाओं को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर जो बड़ी अपडेट आ रही है वो ये है कि फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

अगले साल होगी रिलीज

करीना कपूर खान की नई फिल्म द क्रू की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म 22 मार्च 2024 को रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इससे पहले ये दोनों हसीनाएं मिलकर ‘वीरे दी वेडिंग’ बना चुकी हैं।

कैमियो रोल में दिखेंगे कपिल शर्मा

इस फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इन तीनों सुंदरियों के साथ फेमस पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है। जिसमें एयरलाइन इंडस्ट्री के संघर्ष और कठिनाइयों को दिखाने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन हाल ही में आदिपुरुष में नजर आईं थी। तो वहीं करीना कपूर खान सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी, जो ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ किताब पर आधारित है। तब्बू अजय देवगन के ऑपोजिट फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version