नई दिल्ली। किसी का भाई किसी की जान..सलमान खान की मचऑवेटिड फिल्म को लेकर रोजाना कोई न कोई अपडेट्स सामने आते रहते हैं। बीते दिनों ही फिल्म का गाना नईयो लगता रिलीज हुआ था, जिसे फैंस की तरफ से काफी प्यार मिला। अब फिल्म का नया गाना रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर देखकर आपका अपनी हंसी रोक पाना नामुमकिन हैं। खुद सलमान खान ने गाने ‘Billi Billi’ का टीजर शेयर किया है। टीजर देखने के बाद सभी यूजर्स सलमान के सेंस ऑफ ह्यूमर की दाद दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि टीजर में ऐसा क्या खास है।
टीजर देखकर छूट जाएगी हंसी
सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म किसी का भाई किसी की जान के दूसरे गाने का टीजर शेयर किया है। टीजर भी ऐसा कि जिसे देखने के बाद हंसी को रोक पाना मुश्किल है। दरअसल एक्टर के आने वाले गाने का नाम “बिल्ली-बिल्ली अंख” है। एक्टर ने ओरिजलन वीडियो दिखाने के बजाय वीडियो में तीन बिल्लियों को दिखाया है। वीडियो में तीनों बिल्लियां कुछ न कुछ कर रही हैं। वीडियो को देखने के बाद फैंस अब गाने को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। एक्टर ने ये फनी वीडियो शेयर कर लिखा- “#KisiKaBhaiKisiJan से मेरा नया गाना 2 मार्च को आउट। बता दें कि ‘नैयो लगदा’ के बाद यह फिल्म का दूसरा गाना होगा, जिसमें सलमान और पूजा हेगड़े साथ दिखने वाले हैं।
_ _ my new song from #KisiKaBhaiKisiKiJaan Out on 2nd March.@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @Sukhbir_Singer @AlwaysJani @kumaarofficial @imvickysandhu @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/yF7LlHihR0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 27, 2023
21 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की फिल्म 21 अप्रैल को ईद पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म से कई टीवी एक्टर्स डेब्यू करने वाले हैं, जिसमें शहनाज गिल का नाम भी शामिल है। ये फिल्म एक्शन और कॉमेडी का मिक्स कॉकटेल होगी। इससे पहले एक्टर की राधे रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब दो साल बाद एक्टर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।