News Room Post

Film Industry Suicides: फिल्म इंडस्ट्री को लगी नजर!, साल 2023 की शुरुआत से शुरू हुआ खुदकुशी का सिलसिला, जानें किस-किस की गई जान

नई दिल्ली। साल 2023 को खत्म होने में 2 महीने का समय बचा है और नए साल का आगाज होने वाला है। ये साल फिल्मी उद्योग के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है क्योंकि इस साल इंडस्ट्री ने कई चमकते सितारों को खो दिया। आज पंजाब की एक मॉडल और एक्ट्रेस ने काम न मिलने की वजह से सुसाइड कर लिया। एक्ट्रेस पंजाबी गानों में बतौर लीड काम करती थी। एक्ट्रेस की पहचान सुचिता कौर उर्फ इनायत के तौर पर हुई है। एक्ट्रेस जीरकपुर के वीआईपी रोड स्थित एसबीपी सोसाइटी में रहती थीं, जहां उन्होंने पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी। आज हम उन सितारों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने खुद किसी कारण के अपनी ही जान ले ली।


नितिन देसाई

नितिन देसाई का नाम भूलाए नहीं भूला सकता है। उनका फिल्म इंडस्ट्री में अभूतपूर्व योगदान रहा है।नितिन देसाई कला के बेहद करीब थे। बताया जाता है कि सेट डिजाइनर देसाई पर करोड़ों का कर्ज था और कर्ज न चुका पाने की वजह से उन्होंने अपने ही स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी।

संपत जे. राम
कन्नड़ स्टार संपत जे. राम ने भी अप्रैल में सुसाइड कर लिया था। संपत जे. काम न मिलने से बीते काफी समय से परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपने ही निजी आवास में आत्महत्या की थी।


 तीर्थानंद राव
टीवी का जाना-माना चेहरा और कपिल के शो में काम कर चुके तीर्थानंद राव ने भी इसी साल आत्महत्या कर ली थी। एक्टर ने पहले फेसबुक लाइव किया और फिर जहर पी लिया। एक्टर ने लाइव के दौरान एक महिला का जिक्र किया था और कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदार सिर्फ वो महिला होगी।

मीरा एंटनी 
तमिल एक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा एंटनी ने भी तनाव में आकर 16 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। मीरा काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उनका इलाज भी चल रहा था।

 

Exit mobile version