News Room Post

Khatron Ke Khiladi 13 First Finalist: KKK13 की शूटिंग अपने अंतिम पड़ाव में पहुंचा, इस खिलाड़ी ने फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। कुछ रिएलिटी शोज ऐसे हैं जिसको देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड होते है उनमें से एक खतरों के खिलाडी शो है, जिसको देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक होते है। हालांकि, शो की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है और जल्द ये शो टेलीविजन पर प्रसारित भी किया जाएगा। इस शो खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शूट हो रहा है इस बार कई सितारों ने शो में शिरकत की है। आपको बता दें कि शो की शूटिंग अब आखिरी फेज में है जहां एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि फाइनलिस्ट भी बन चुका है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन सा खिलाड़ी है जिसने सभी डर को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

इस खिलाड़ी ने फाइनल में बनाई जगह

दरअसल, खतरों के खिलाड़ी 13 सीजन की शूटिंग केपटाउन में चल रही है जो कि अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इसके साथ ही अब शो का एक फाइनलिस्ट भी शो को मिल चुका है। वैसे तो हर खिलाड़ी ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की लेकिन एक खिलाड़ी जिसने रोहित शेट्टी के सभी टास्क को पूरा करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है वो और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस 16 के रनअप रहे शिव ठाकरे हैं। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना शिव ठाकरे पहले फाइनलिस्ट बने है। आपको बता दें कि शो में 8 लोग फाइनल में पहुंचे हैं जिसमें शिव ठाकरे का नाम भी है।

शिव ठाकरे को लोग कर रहे हैं पसंद

शिव ठाकरे को शो में देखकर उनके फैंस काफी खुश है खुद शिव ठाकरे भी शो का हिस्सा बनना चाहते थे क्योंकि उन्होंने बिग बॉस में रहकर इस बात का काफी बार खुलासा किया कि वह इस शो में जाना चाहते है और अब वह शो में आ भी गए और साथ ही वह अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश भी कर रहे है। आपको बता दें कि शो में कई सितारों ने हिस्सा लिया और उन्होंने डर का सामना किया लेकिन कुछ को इसमें जीत मिली तो किसी का शो से पत्ता ही कट गया है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को काफी चोटें भी आई है। इन सब की तस्वीरें खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।

Exit mobile version