नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर आए दिन कई ऐसे गाने हैं जो वायरल होते रहते हैं। इनमें कई भोजपुरी गानों का नाम भी शामिल है। कई ऐसे भोजपुरी गाने हैं जो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। ”सज के संवर के”, ”चोलिया के हुक राजा जी” , ”जन्नत के हूर लागे लू” जैसे ऐसे कितने ही गानें हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अब इसी कड़ी में एक और गाना है जो इंस्टाग्राम पर तो टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग में शामिल है ही लेकिन इस गाने ने यूट्यूब पर भी झंडे गाड़ रखे हैं। ये गाना है ”अपने लभर को धोखा दो हमें भी डार्लिंग मौका दो ” अब इस गाने ने कैसे यूट्यूब पर झंड गाड़ा है!! चलिए बताते हैं विस्तार से…
इंस्टाग्राम पर फ़िलहाल एक सॉन्ग जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस गाने पर लोग तेजी से रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं। ये भोजपुरी गाना ”अपने लभर को धोखा दो” है। ये गाना इंस्टाग्राम पर तो टॉप ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में शुमार है ही लेकिन अब इस गाने ने यूट्यूब पर भी झंडे गाड़ दिए हैं। जी हां, इस गाने को यूट्यूब पर 125 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये गाना यूट्यूब पर भी लगातार ट्रेंड कर रहा है।
साल 2023 में आया ”अपने लभर को धोखा दो, हमें भी डार्लिंग मौका दो” गाना ”अपने लभर को धोखा दो” एल्बम का गाना है। इस गाने को चांद जी और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। गाने का लिरिक्स इमरान ने लिखा है। वहीं इस गाने का शानदार म्यूजिक गौरव रौशन ने दिया है।
इस गाने के वीडियो में Mani Meraj और Vannu D Great नजर आ रहे हैं। इस गानें को केवल यूपी और बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश भर से बेहद प्यार मिल रहा है। गानें को हर कोई पसंद कर रहा है। न सिर्फ इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं बल्कि कई फेमस इन्फ्लुएंसर्स से लेकर आम यूजर्स तक इस गाने पर धड़ल्ले से रील वीडियो बनाते भी नजर आ रहे हैं।