नई दिल्ली। मुंबई से सटे ठाणे से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आया है। यहां एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और 26 साल की ब्यूटीशियन प्रिया सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड पर कार से कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रिया सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड़ जो कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का बेटा है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और सोमवार तड़के सुबह ठाणे के घोड़बंदर इलाके में एक सर्विस रोड पर अपनी रेंज रोवर डिफेंडर कार उसपर चढ़ा कर कुचल डाला।
पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद प्रिया सिंह बेहद गंभीर रूप से घायल हो गई और फ़िलहाल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। प्रिया सिंह का दाहिना पैर टूट गया, वहीं पेट, पीठ और बांहों पर भी काफी चोट लगी है। कासरवडावली पुलिस ने सोमवार को प्रिया की शिकायत के आधार पर अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 504 (किसी को उकसाने के लिए जानबूझकर उसका अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज किया है। हालांकि बता दें कि शुक्रवार तक इस मामले में कोई भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
क्या-क्या हुआ
प्रिया ने पुलिस को बताया कि सोमवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे वह गायकवाड़ से मिलने कोर्टयार्ड होटल पहुंचीं। प्रिया ने दावा किया कि गायकवाड़ उसका प्रेमी है लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। पुलिस ने प्रिया की शिकायत के हवाले से कहा कि- ‘जब वह होटल से बाहर आया, तो सर्विस रोड पर उनके बीच बहस हुई और गुस्से में गायकवाड़ ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ पर काट लिया। बाद में जब प्रिया एसयूवी से अपना बैग और मोबाइल लेने गई तो शेल्के ने इग्निशन चालू कर दिया और वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद उसने प्रिया को कार से धक्का दे दिया और दाहिने टांग पर गाड़ी चढ़ाते हुए वहां से तेजी से भाग गए। बता दें कि अश्वजीत महाराष्ट्र के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का बेटा है। 26 वर्षीय प्रिया फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। उनके 11 लाख फालोअर्स हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से अश्वजीत के साथ रिलेशनशिप में थी।
पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप
प्रिया बताया कि गायकवाड़ ने मामले को दबाने की कोशिश करने के लिए अपने रसूख और कनेक्शंस का इस्तेमाल किया, इसलिए उन्हें अपनी आपबीती इंस्टाग्राम पर बतानी पड़ी। उन्होंने अपनी चोटों की तस्वीरें पोस्ट की। उन्होंने यह भी दावा किया कि कासरवडावली पुलिस ‘जांच को लेकर लापरवाह’ है, क्योंकि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कड़ी धाराएं नहीं लगाई गई हैं और घटना के चार दिन बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गायकवाड़ ने क्या कहा
वहीं अब प्रिया सिंह के आरोपों का खंडन करते हुए गायकवाड़ ने कहा, ‘जो कुछ भी लिखा गया है वह झूठ है। वह सिर्फ एक दोस्त है। वास्तव में, वह उस होटल में नशे में आई थी, जहां हम एक फैमिली फंक्शन कर रहे थे और मुझे उससे बात करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। जब मैंने मना कर दिया तो उसने मुझे गालियां देनी शुरू कर दी। जब मेरे दोस्तों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसने उनपर भी हमला कर दिया। शेल्के ने एसयूवी चालू की ताकि वह दूर हट जाए, लेकिन दुर्भाग्य से वह सड़क पर गिर गई। एक्सीडेंट जानबूझकर नहीं किया गया था।’