नई दिल्ली। जब भी बच्चन परिवार की बात होती है तो जया बच्चन और ऐश्वर्या(Aishwarya Rai- Jaya Bachchan Relationship) राय की बात जरूर होती है। दोनों के बीच का मनमुटाव कभी खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन हमेशा खबरें आती रही हैं कि जया और ऐश्वर्या(Aishwarya Rai) के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक के लिए जया बच्चन(Jaya Bachchan) को ही वजह माना जा रहा है लेकिन फिर एक बार कुछ ऐसा हुआ है, जिससे साबित हो गया है कि वाकई जया बच्चन और श्वेता बच्चन, ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का नया पॉडकास्ट(What The Hell Navya 2) सामने आया है, जिसमें कुछ ऐसा हुआ है, जो आप सोच भी नहीं सकते हैं।
जानबूझकर ऐश्वर्या को रखा दूर
नव्या नवेली नंदा ने अपने पॉडकास्ट(What The Hell Navya 2)का चंक शेयर किया है, जिसमें उनकी मां श्वेता बच्चन(Shweta Bachchan ), नानी जया बच्चन दिख रही हैं। शो में तीनों मिलकर ब्यूटी सीक्रेटस, ब्यूटी प्रोडक्ट और ब्यूटी टिप्स के बारे में बात कर रही हैं।
हालांकि इस तिगड़ी में ऐश्वर्या राय मिसिंग हैं, जो कि खुद विश्व सुंदरी है और उनकी खूबसूरती के चर्चे दुनिया जहां में होते हैं। ऐसे टॉपिक पर भी क्या जानबूझकर ऐश्वर्या राय को दूर रखा गया है। इससे पहले के सीजन में भी यूजर्स ने नव्या को ट्रोल किया था क्योंकि वो अपने घर के हर शख्स को लेकर आ रही थीं लेकिन सिर्फ ऐश्वर्या ही मिसिंग थी।
यूजर्स ने किया था नव्या को ट्रोल
यूजर्स को उम्मीद थी कि इतना ट्रोल होने के बाद तो कम से कम ऐश्वर्या को वो देख पाएंगे लेकिन पिछली बार की तरह फिर नव्या ने अपने शो पर अपनी नानी जया और मां श्वेता को बुलाया। यूजर्स को भी ये बात खटक रही हैं और वो नोटिस कर रहे हैं कि ये तीनों बच्चन लेडीज मिलकर ऐश्वर्या को बायकॉट करने की कोशिश कर रही हैं। जया और श्वेता का नाम तो पहले ही ऐश्वर्या के साथ सही बर्ताव न करने को लेकर जुड़ता रहा है लेकिन अब नव्या भी अपनी मां और नानी के नक्शेकदम पर हैं।