News Room Post

Sikandar Ka Muqaddar OTT Release Date In Hindi: ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है सस्पेंस से भरपूर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’, जानिए रिलीज डेट, प्लेटफॉर्म सबकुछ..

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज आज हर उम्र के दर्शकों पर छाया हुआ है। अब न तो सिनेमाघरों की लंबी लाइनों का इंतजार करना पड़ता है और न ही मनोरंजन के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए फिल्म निर्माता और निर्देशक अब ओटीटी पर हर हफ्ते नई और क्रिएटिव कंटेंट लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में निर्देशक नीरज पांडे एक नई वेब फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ लेकर आए हैं, जो 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

क्या है ‘सिकंदर का मुकद्दर’ की कहानी?

फिल्म का ट्रेलर दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कहानी की शुरुआत होती है एक धमकी भरे कॉल से, जिसमें एक अंजान शख्स डायमंड एग्जीबिशन में चोरी की चेतावनी देता है। इसके बाद, एक बड़ी चोरी की वारदात होती है और रेड सॉलिटेयर हीरा गायब हो जाता है। चोरी की जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह (जिम्मी शेरगिल) को सौंपी जाती है। छानबीन के दौरान शक के घेरे में एग्जीबिशन के तीन कर्मचारी – मंगेश देसाई, कामिनी सिंह और सिकंदर शर्मा आते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब कामिनी और सिकंदर अचानक शहर छोड़कर आगरा भाग जाते हैं। क्या ये दोनों असली चोर हैं? या चोरी के पीछे कोई और बड़ी साजिश छिपी है? ये राज फिल्म की रिलीज के बाद ही खुलेगा।

नीरज पांडे के सस्पेंस और थ्रिलर का जादू

नीरज पांडे अपनी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों जैसे स्पेशल 26, बेबी, और अ वेडनेसडे ने दर्शकों को हमेशा रोमांचित किया है। इसके अलावा, ओटीटी पर उनके शो स्पेशल ऑप्स और द फ्रीलांसर ने भी काफी लोकप्रियता बटोरी। ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में भी वही सस्पेंस, थ्रिल और क्राइम का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा।

कब और कहां देखें ‘सिकंदर का मुकद्दर’?

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को आप 29 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अब तक 4 करोड़ 53 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है। जिम्मी शेरगिल इस फिल्म में अपने दमदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे, जो चोरों की चालबाजियों पर भारी पड़ते दिखेंगे।

Exit mobile version