नई दिल्ली। एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली मच अवेटेड फिल्म ”Crew” का टीजर आज फाइनली रिलीज़ कर दिया गया है। ”वीरे दी वेडिंग” और ”थैंक यू फॉर कमिंग” के बाद ये एकता और रिया की साथ में तीसरी फिल्म है। पिछली दो फिल्मों की तरह ही इनकी ये फिल्म भी एक वीमेन सेंट्रिक फिल्म होने वाली है, जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने भी अहम् भूमिका निभाई है और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फिल्म में स्पेशल कैमियो भी है। ”द क्रू” का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तो चलिए जानते हैं क्या है फिल्म के टीजर में खास!!
क्या है टीजर में ख़ास!
बता दें कि ”द क्रू” एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसमें एयर होस्टेस बनी करीना, तब्बू और कृति आपको गुदगुदाती हुई नजर आएंगी और इनमें उनका साथ दिलजीत दोसांझ भी देते दिखाई देंगे। फिल्म के टीजर में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है जहां करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस हैं। इनकी लाइफ भी काफी ग्लैमरस है फिर भी ये तीनों अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं और अपनी जिंदगी को एडवेंचरस बनाने के लिए ये उलटे-पुल्टे काम करती हुई नजर आती हैं जो थिएटर में बेशक आपको गुदगुदाने वाले हैं।
चोली के पीछे गाने का रीमेक
”द क्रू” के टीजर में लेजेंड्री एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पर फिल्माए आइकोनिक गाने ”चोली के पीछे” के रीमेक की झलक भी देखने को मिलती है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में इस गाने के रीमेक का फुल वर्जन सुनने को मिल सकता है। बता दें कि करीना कपूर खान फिल्म के टीजर में ”चोली के पीछे” के रीमेक पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई हुईं नजर आईं। हालांकि फिल्म के टीजर में बस इसकी थोड़ी सी झलक देखने को मिली। ”द क्रू” 29 मार्च, 2024 गुड फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।