News Room Post

Jawan Song: कल रिलीज होगा जवान फिल्म का तीसरा गाना Not Ramaiya Vastavaiya..”, शाहरुख ने शेयर की नए लुक की नई झलक

Jawan Song: इस पोस्ट से साफ है कि पूरा गाना कल रिलीज होगा। इसके अलावा विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म यूएस में 2 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

shahrukh khan

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी पाकर फूले नहीं समाते हैं। काफी समय से फैंस लगातार फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर हैं, हालांकि खुद शाहरुख ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि ट्रेलर पर अभी काम हो रहा है। इसके साथ ही एक्टर ने फैंस का मूड ठीक करने के लिए ट्रेलर न सही फिल्म के नए गाने की झलक दिखा दी। अब एक्टर ने गाने की नई झलक पेश की है, जिसमें आवाज नहीं है।


एक्टर ने शेयर की गाने की झलक

शाहरुख खान और विजय सेतुपति ने सोशल मीडिया पर गाने Not Ramaiya Vastavaiya…की नई झलक फैंस के सामने पेश की है। हालांकि गाने में कोई म्यूजिक नहीं है। ऐसा होना लाजमी है क्योंकि फिल्म का तीसरा गाना कल रिलीज होने वाला है। ऐसे में एक्टर सब कुछ सस्पेंस से भरा रखना चाहते हैं। एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा- यह ‘रमैया वस्तावैया नहीं…’ है, मैं वैभवी मर्चेंट को मेरे दोनों बाएं पैरों से सहन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.. और निःसंदेह प्रतिभाशाली अनिरुद्ध। एक्टर ने आगे लिखा- गाना कल आउट होगा….जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।


कल रिलीज होगा पूरा गाना

इस पोस्ट से साफ है कि पूरा गाना कल रिलीज होगा। इसके अलावा विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म यूएस में 2 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। यूएस में फिल्म जवान के 2 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं, हालांकि भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि ट्रेलर रिलीज के बाद ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की जाएगी।

Exit mobile version