News Room Post

Janch Padtaal Desi Kisse: ‘जांच पड़ताल देसी किस्से’ का ट्रेलर हुआ आउट, रोमांस, ड्रामा से भरपूर यह सीरीज इस दिन होगी रिलीज

Janch Padtaal Desi Kisse: इस सीरीज की बात करें तो Ullu ने अपने YouTube चैनल पर एक नई वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है, इसके ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।उल्लू एप जल्द ही एक नई वेब सीरीज को हमारे समक्ष लाएगा। इस सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी शेयर की है।

नई दिल्ली। आज कल ओटीटी पर आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है। ओटीटी की दुनिया में उल्लू ऐप की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। वो बात अलग है कि इसके कंटेंट हर किसी के लिए नहीं होते है। इस ऐप में आपको एडल्‍ट कैटेगरी में कई सीरीज देखने को मिल जाती है जो दर्शकों का बैक टू बैक मनोरंजन करती है। अब इसी में उल्लू ऐप आपके लिए एक बार फिर से एक कहानी लेकर आया जिसमें एक लड़की के जीवन की कहानी को दिखाया गया है। ‘जांच पड़ताल देसी किस्से’ यह एक भारतीय भाषा की रोमांस, ड्रामा सीरीज़ है जिसमें इशिका बोस मुख्य भूमिका में दिखाई दे रही हैं। यह उल्लू ओरिजिनल वेब सीरीज है।

जांच पड़ताल देसी किस्से का ट्रेलर हुआ आउट

इस सीरीज की बात करें तो Ullu ने अपने YouTube चैनल पर एक नई वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है, इसके ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।उल्लू एप जल्द ही एक नई वेब सीरीज को हमारे समक्ष लाएगा। इस सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी शेयर की है। इस बार कहानी का कॉन्सेप्ट काफी अलग है और इस वेब सीरीज में आपको बिल्कुल नई और हटके कहानी देखने को मिलेगी। हम सब जानते है कि ullu हमेशा अपनी वेब सीरीज के साथ  एक नए कंटेंट में दर्शकों के सामने पेश होता है और यह कंटेंट लोगों को पसंद भी आती है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इसके सीरीज के ट्रेलर को आज यानी 26 अप्रैल 2023 को रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर को देख कर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। ग्लैमर दुनिया नाम के यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा शीर्षक के अनुसार ऐसा लग रहा है कि देसी किसी के बहुत भाग आने वाले है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा दिलचस्प लग रहा है .. मुझे लगता है कि यह कहानियों की कई श्रृंखला होने जा रही है .. मुझे आशा है कि कुछ अच्छे कामुक दृश्य भी हैं .. आमरस श्रृंखला को वापस लाएं .. बर्दे, नाज़ खान, सोनी झा, अन्नू मोरया आने वाली सीरीज में…

Exit mobile version