News Room Post

Kajal Raghwani’s New Film: काजल राघवानी की नयी फिल्म के ट्रेलर ने कायम किया ये रिकॉर्ड, एक्ट्रेस ने शेयर की खुशखबरी

Kajal Raghwani's New Film: काजल राघवानी को इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल राघवानी के लाखों चाहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। काजल राघवानी को इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है तो चलिए बताते हैं विस्तार से।

काजल राघवानी ने दी ख़ुशख़बरी

काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये फैंस को एक खुशखबरी दी है। अब अगर आप सोच रहे होंगे कि क्या एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं तो जी नहीं, ऐसा कुछ नहीं है दरअसल, काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” के ट्रेलर ने 2 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं। बीते 30 अप्रैल को ”बड़की बहू छोटकी बहू” का ट्रेलर लॉन्च किया गया था और अब इसके ट्रेलर ने यूट्यूब पर 2 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है।

एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

काजल राघवानी ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” के कुछ ”बिहाइंड द सीन” फोटोज शेयर किये हैं। इन फोटोज में पहली तस्वीर में जहां काजल और रानी चटर्जी के साथ फिल्म का पूरा क्रू कैमरे में फिल्म की क्लिप देखता हुआ नजर आ रहा है। एक तस्वीर में खेत में रानी चटर्जी के साथ काजल पोज देती हुईं नजर आ रही हैं।

बता दें कि काजल राघवानी के साथ इस फिल्म में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी नजर आएंगी। ट्रेलर पर 2 मिलियन व्यूज क्रॉस करने की ख़ुशी में काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस का शुक्रिया अदा किया और बताया कि ये फिल्म भी जल्द ही रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version