News Room Post

Kangana Ranaut: आज रिलीज होगा Kangana की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर, लॉन्च इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने अपनाया ऐसा लुक, देखकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर आज लॉन्च किया जाएगा। एक्ट्रेस ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जाने से पहले इस लॉन्च के लिए अपनाए गए अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करने के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘आज मेरी आने वाली तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2′ का ट्रेलर लॉन्च है।’ इस दौरान एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आईं। तो चलिए आपको बताते हैं कंगना के लुक के बारे में विस्तार से…

‘चंद्रमुखी 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना रनौत साड़ी में नजर आईं। कंगना ने हैवी एम्ब्रोइडरी वाले चौड़े ब्लू बॉर्डर के साथ कॉफी कलर की साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने इसके साथ ऑफ शॉल्डर ब्लाउज़ कैरी किया। आईलाइनर, हेयर बन के साथ गजरा, हैवी चोकर, इयररिंग के साथ रिंग पहनकर कंगना ने अपने लुक को कंप्लीट किया। एक्ट्रेस ने काफी मिनिमल मेकअप अप्लाई किया था जिससे उनका चेहरा नेचुरली ग्लो कर रहा था।

साड़ी में कंगना की ये तस्वीरें काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनकी तस्वीर को देखकर फैंस एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कंगना रनौत जल्द ही तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ ,में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी। ऐसे में आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है। इस फिल्म में कंगना के साथ साउथ स्टार राघव लॉरेंस नजर आएंगे।

बता दें, सितंबर में विनायक चतुर्थी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही चंद्रमुखी 2 साल 2005 की फिल्म चंद्रमुखी की दूसरी क़िस्त है, जिसका निर्देशन इस बार भी पी वासु ने किया है।

Exit mobile version